….हेमंत गर्ग…… सेंधवा-मोतीबाग चौक की होली प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 13 मार्च को शाम सात बजे ही जलाई जाएगी । किंतु नगर की अधिकतम होली भद्रा कल के बाद यानी कि रात्रि साढ़े 11 बजे बाद ही जलाई जाएगी ।
मोतीबाग चौक की होली के संयोजक सुनील अग्रवाल ने बताया कि मोतीबाग की होली अति प्राचीन होकर विगत 60 वर्षों से जलाई जा रही है । प्रतिवर्ष होलिका का दहन शाम सात बजे ही जलाई जाती रही हैं इस हेतु इस वर्ष भी होली शाम सात बजे ही जलाई जाएगी । अग्रवाल ने बताया कि परम्परा अनुसार होली जलाई जाएगी इसमें कोई मूहर्त नहीं देखा जाता है और नाही भद्रा को देख जाता हैं । होली जलाने हेतु पूर्व में हर घर से 5 लकड़ी व 5 कंडे लिए जाते थे समय के साथ सब कुछ बदल गया घरों में लकड़ी व कंडो का उपयोग नहीं होने से कुछ लोग मिलकर राशि एकत्रित कर 80 प्रतिशत कंडे व 20 प्रतिशत लकड़ी का उपयोग कर प्रतीकात्मक होली जलाई जाती है । महिलाओं को पूजन करने में परेशानी ना हो इस हेतु मोतीबाग चौक से निवाली रोड को एक घंटे के लिए बंद किया जाकर ट्रैफिक को अन्य मार्ग से निकाला जाएगा । विद्वान पंडित ब्रजमोहन शास्त्री ने बताया कि इस साल फाल्गुन पूर्णिमा 13 मार्च को सुबह 10 बजकर 35 मिनट से प्रारंभ हो जाएगी और 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 24 मिनट पर इसका समापन होगा. चूंकि छोटी होली पर दिनभर भद्रा का साया रहेगा. इसलिए रात को 11.26 बजे भद्रा समाप्त होने के बाद ही आप होलिका दहन कर सकेंगे.