सेंधवा में 27 फरवरी को कवि सम्मेलन

सेंधवा: शहर में प्रेस क्लब द्वारा 27 फरवरी को सेंधवा उत्सव के तहत राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवि एवं प्रख्यात शायर भाग ले रहे है।

प्रेस क्लब सेंधवा द्वारा शहर में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए साल के फरवरी माह में सेंधवा उत्सव बनाने का निर्णय लिया है। इसी के तहत 27 फरवरी 2025 को विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में देश के ख्यात नाम कवि एवं प्रख्यात शायर हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन में युवा दिलों की धड़कन प्रख्यात कवि स्वयं श्रीवास्तव प्रख्यात शायर फिल्मी गीतकार शकील आज़मी जाने माने सूत्रधार कवि संदीप शर्मा प्रसिद्ध शायर अजहर इकबाल, प्रसिद्ध शायर सतलज राहत इंदौरी, दिल्ली की ख्यात नाम कवित्री नमिता नमन, गुजरात के सूरत से प्रसिद्ध कवित्री सोनल जैन, प्रसिद्ध हास्य कवि सुंदर मालेगावी खरगोन से शायर साजिद परवाज कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

कार्यक्रम का आयोजन पुराना एबी रोड स्थित मिंटू सेठ के पीठे में किया जाना हैं। आयोजक प्रेस क्लब सेंधवा के साथियों ने संपूर्ण खरगोन बड़वानी जिले के नागरिकों से आह्वान किया है कि 27 फरवरी को सेंधवा शहर में आयोजित कवि सम्मेलन में पधार कर आयोजन को सफल बनाए।