मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में रखा आयोजन

महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण समाज सेंधवा के 75 वर्षा अमरूद महोत्सव के तत्वाधान में मकर संक्रांति के उपलक्ष में गणेश में हल्दी कंकु का कार्यक्रम रखा गया जिसमें समाज की सभी सदस्य शामिल हुए एक दूसरे को हल्दी कंकु लगाकर तिल्ली के लड्डू व गिफ्ट दिए गए इसी कार्यक्रम में भोजन प्रसादी समाज के सभी सदस्यों के लिए रखी गई सभी ने भोजन का आनंद लिया कार्यक्रम का संचालन मेघा एकडी ने किया यह कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया आगामी कार्यक्रमों की भी चर्चा हुई अध्यक्ष सुप्रिया वैद्य कहा की 20 फरवरी को गजानन महाराज प्रगट उत्सव महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण समाज हर साल की तरह इस साल भी बहुत थी हर्ष उल्लास के साथ मनाने वाले हैं कार्यक्रम का आभार सचिव अंकित ओक ने किया
समाज के महिला पुरुष सभी सदस्य उपस्थित रहे