….हेमंत गर्ग……
ऑपरेशन हवालात के तहत सेंधवा शहर पुलिस द्वारा 08 लाख रू. किमती बोलेरा पिकअप वाहन को धुलिया महाराष्ट्र से मात्र 04 घंटे में किया बरामद *घटना विवरण*
फरियादी विजय पिता तुकाराम सोनगिरे निवासी सेंधवा ने रिपोर्ट किया की दिनांक 29-30 जनवरी की दरम्यानी रात्री में मेरी बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MP- 11-G- 3042 किमती 08 लाख रु. की कोई अज्ञात बदमाश घर के सामने से चोरी करके ले गया है जिसकी रिपोर्ट से थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 52/2025 धारा 303(2) BNS का पंजीबद्ध किया गया । सेंधवा शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा चोरी गयी बोलेरो पिकअप की पतारसी एवं अज्ञात चोरों की तलाश हेतु तत्काल टीम गठीत कर आरोपीयों की तलाश की गयी ।
निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत में गठीत टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए जिसमें पिकअप वाहन को अज्ञात चोर चुराकर शिरपुर महाराष्ट्र तरफ ले गए बाद टीम द्वारा महाराष्ट्र रूट के सीसीटीवी फुटैज चेक करते टीम को मुखबिर सूचना मिली कि उक्त चोरी गया वाहन धुले महाराष्ट्र में शिरपुर रोड़ पर AB रोड़ के साइड में खड़ी है बाद टीम द्वारा तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन को अवगत कराया तथा धुले महाराष्ट्र पहुंचे।
टीम को धुले महाराष्ट्र में AB रोड़ के साइड सर्विस रोड़ पर MP11G3042 लावारिस हालत में खड़ी मिली जिसे उपस्थित पंचानों के समक्ष जप्त की गई। टीम द्वारा पिकअप के आसपास अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई।
थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया कि गत रात्री में PG कॉलेज के सामने से एक बोलरो पिकअप वाहन चोरी हुआ था जिसे टीम द्वारा बड़ी ही सूझ बुझ से तकनीकी साक्ष्य संकलित कर पिकअप वाहन को धुले महाराष्ट्र से जप्त किया गया।