ग्राहक जागरूकता अभियान आयोजन

खरगोन / आज जिला सहकारी केन्द्रीय बैक खरगोन का ग्राहक जागरूकता अभियान अंतर्गत बैड़िया में आयोजन संपन्न । आयोजन में बैंक की शाखा कानापुर, बैड़िया, सनावद, बडवाह, मंडी बडवाह, काटकूट एवं इन शाखाओ से सम्बंधित बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओ के किसान एवं ग्राहक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बडवाह विधान सभा क्षेत्र के विधायक सचिन बिरला के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा की “सहकारी बैंक किसानो की बैंक है यहाँ के कर्मचारी स्थानीय होने से हमें घर जैसे माहौल में बैंकिग की सुविधाए उपलब्ध कराते है, अन्य बैंको में ऐसा व्यवहार देखने को नहीं मिलता है, विधायक के द्वारा कहा गया की मेरे परिवार में, मै तीसरी पीढ़ी का सदस्य हु जो सहकारी बैंक से जुडा हुआ हु और हमेशा अपना लेन देन बैंक के साथ साफ-सुथरा रखता हु इस कारण मुझे कभी भी बैंक से लेन देन में कोई असुविधा नहीं हुई, मै आप सभी लोगो से भी अनुरोध करूँगा की बैंक एवं संस्थाए हमें समय पर ऋण उपलब्ध कराती है तो हमारा भी दायित्व है की हम अपने ऋण को समय पर पटाए जिससे हमारी और बैंक दोनों की साख बडेगी। उन्होंने कहा की सहकारिता से सम्रद्धी की योजना के अंतर्गत बैड़िया समिति को बिजनेस डेवप्लेमेंट प्लान के अंतर्गत चयनित किया गया है जिसमे समिति में मिर्ची का पाउडर बनाने का प्लांट लगाया जावेगा जिससे क्षेत्र में लगभग बीस हज़ार हम्माल / मजदूरो को रोजगार प्राप्त होगा।

सहकारी बैंक द्वारा जो ग्राहक जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है इसमें जन प्रतिनिधियों को भी स्वयं सहकारी बैंक से जुड़े तथा अपने क्षेत्र के अधिकाधिक किसानो एवं लोगो को जुड़ने हेतु प्रेरित करे, क्योकि सहकारी बैंक आपका अपना बैंक है, किसानो का बैंक है, यदि बैंक आर्थिक रूप से समर्थ होगी तो उसका लाभ जिले के किसानो को मिलेगा, इस वर्ष जिले के किसानो को भरपूर मात्रा में रासायनिक खाद मिल सका उसकी वजह बैंक का आर्थिक रूप से मजबूत होना ही है।

कार्यक्रम को अपने स्वागत भाषण के दौरान संबोधित करते हुए बैंक प्रबंध संचालक पीएस धनवाल के द्वारा ग्राहक जागरूकता अभियान के संबंध में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा गया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन प्रदेश की अग्रणी जिला सहकारी बैंक है किन्तु हम चाहते है हम सब बैंक के कर्मचारी, सम्बद्ध संस्थाओ के कर्मचारी तथा जिले के किसान एवं ग्राहक मिल कर बैंक को देश का अग्रणी बैंक बनाए इसी ध्येय को सामने रखते हुए हमारे द्वारा बैंक की अमानत योजनाओ को तथा ऋण योजनाओं को वर्तमान की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आकर्षक बनाई गई है तथा उनका ग्राहक जागरूकता अभियान के तहत जन-जन तक पहुँचाने का कार्य कर रहे है ताकि अधिकाधिक लोग उनका लाभ उठा सके। प्रबंध संचालक के द्वारा यह भी बताया गया की, बैंक वर्तमान में अमानतों पर सर्वाधिक 8.60 प्रतिशत ब्याज दे रहा है जो अन्य कोई भी बैंक नहीं दे रही है। उन्होंने बैंक की एक अन्य रूफटॉप सोलर ऋण योजना की जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने भी आग्रह किया गया।