….हेमंत गर्ग…….
भाजपा इंदौर नगर ओर ग्रामीण जिला अध्यक्ष की हुई घोषणा,सुमिता मिश्रा नगर ओर श्रवण बने जिला अध्यक्ष
इंदौर भाजपा की बहुचर्चित और बहू प्रतीक्षित इंदौर जिला अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष की घोषणा आखिरकार बीजेपी ने कर दी लंबे समय से दोनों ही पदों पर घोषणा का इंतजार किया जा रहा था भाजपा जिला अध्यक्ष के रूप में श्रवण चावड़ा का नाम फाइनल किया गया वहीं नगर अध्यक्ष अब सुमित मिश्रा होंगे