सेंधवा में भाजपा में आक्रोश कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे का जलाया पुतला

….हेमंत गर्ग……

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा की टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने खडगे का पुतला सेंधवा स्थित किला गेट पर जलाया युवा मोर्चा के जिला मंत्री विवेक तिवारी ने बताया कि दो दिन पूर्व महू मे सभा के दौरान कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिकाअर्जुन खड़गे ने हिन्दुओं के आस्था के केंद्र महाकुंभ एवं पावन गंगा माँ पर अभद्र टिप्पणी कर उन्होंने कहा की गंगा में नहाने से गरीबी दूर नहीं होगी तिवारी ने बताया कि कॉंग्रेस पार्टी की सत्तर वर्षों तक इस देश मे सरकार रही कॉंग्रेस नेताओ ने भ्रष्टाचार की नदियों में कई बार डुबकी लगायी लेकिन इस देश से गरीबी हटाने की चिंता कभी नहीं कि और आज विश्व स्तर पर सामजिक समरसता का परिचय देने वाले महाकुंभ पर टिप्पणी कर रहे है भारतीय जनता युवा मोर्चा ने उपराष्ट्रपति जगदीश धनगढ से खड़गे की सदस्यता रद्द करने की मांग की साथ ही कॉंग्रेस पर आरोप लगाते कहा कि कॉंग्रेस नेता सत्ता नहीं मिलने से बौखला कर मानसिक संतुलन खो बेठे है और हिंदू समाज का बार बार अपमान कर रहे है उसका अंकुश लगाना जरूरी है कार्यक्रम पूर्व जिला अध्यक्ष एस वीरा स्वामी सुरेश गर्ग गोविंद मामा सुनील अग्रवाल छोटु चौधरी सचिन शर्मा प्रकाश निकुंम रामेश्वर पालीवाल प्रखर शर्म, विक्की छाबड़ा लवनित पालीवाल दीपक पाटिल विक्की वर्मा देवेश सोनी शैलेश शर्मा,आशीष सोनी कालू सावले मयंक राठौर गोविंद अग्रवाल ललित मालवे अक्षय श्रीवास,रोहित शर्मा उपस्थित रहे