भाजपा के नवीन जिलाध्यक्ष सेंधवा पहुचे

….हेमंत गर्ग…….

जो संगठन के खिलाफ खिलाफ कार्य कर संगठन को नुकसान पहुंचाएगा उसे हम उपर से कार्यवाही से पहले अपने स्तर पर निष्कन कर दिया जाएगा । संगठन में अनुशासनहीनता सहन नहीं की जावेगी । उक्त बात नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अजय यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं के स्वागत सत्कार के अवसर पर व्यक्त किए ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि भाजपा संगठन के निर्वाचन के तहत बड़वानी जिले अध्यक्ष पद पर अजय यादव की नियुक्ति के बाद उनके स्वागत सत्कार का दौर चल रहा हैं जिसके तहत वे सेंधवा पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं से आशीर्वाद लेकर कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन से संबंधित चर्चा करते हुए कहा कि आप संगठन के मेहनती कार्यकर्ता है । सेंधवा व राजपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता अगर अगर हर बूथ पर 20, 20 मत भाजपा के लिए डलवा लेते तो परिणाम अलग ही होता । हमे हर समय मतदाता व हितग्राहियों के संपर्क में बने रहना चाहिए इस लिए संगठन हमेशा इसे कार्यक्रम बनाती रहती है कि भाजपा का कार्यकर्ता जनता के संपर्क में बने रहे । हमे अभी से कमर कस कर चारों विधान सभा जितने हेतु योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है । इस अवसर पूर्व जिलाध्यक्ष एस वीरा स्वामी ने कहा कि भाजपा ही ऐसा संगठन है जो कार्यकर्ताओं की सक्रियता व कार्य को मध्य नजर रखते हुए दायित्व सौंपती है । अजय यादव जैसी मेहनती कार्यकर्ता को जिले की कमान सौंप कर संगठन को मजबूती प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी है । यादव पहले भी संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके है । वे संगठन में नई ऊर्जा का संचार करेंगे । जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य ने कहा कि भाजपा संगठन राष्ट्रहित में कार्य करने वाला संगठन है । यही कारण है कि कार्यकर्ताओं में कभी कोई मतभेद नहीं रहा है यही कारण हैं कि यादव के पद ग्रहण समारोह में पिछले सभी जिला अध्यक्ष मौजूद थे । यादव के नेतृत्व में संगठन मजबूत होकर नए आयाम को प्राप्त करेगा । कार्यक्रम के पश्चात मंडल अध्यक्ष राहुल पवार ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने किया । इसके पूर्व यादव के सेंधवा आगमन हेतु उनकी आगवानी हेतु भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, विजय स्वामी, विवेक छाबड़ा, सुनील शर्मा ने जुलवानिया पहुंचकर उनकी आगवानी कर उनके साथ सेंधवा आए । यादव कार्यक्रम के पूर्व अनुसूचित जनजाति आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य से भी मिले । इसके बाद वे नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव के निवास पर भी गए वहां से पूर्व जिला अध्यक्ष एस वीरा स्वामी के यहां गए । इस अवसर पर भाजपा के पार्षद, महिला कार्यकर्ता, ग्रामीण व शहरी कार्यकर्ता मौजूद थे ।