मुख्यमंत्री मोहन यादव का कार्यक्रम तय

….हेमंत गर्ग……

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का समय तय ,मुख्यमंत्री मोहन यादव दूसरी बार अपने सेंधवा द्वारा पर आ रहे हैं जिसमें वह 1:15 पर सेंधवा पहुंचेंगे और लगभग 3:30 बजे सेंधवा से इंदौर के लिए उड़ान भरेंगे,सेंधवा किले के अंदर आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों रुपए की सौगात मुख्यमंत्री के द्वारा क्षेत्र को दी जाएगी माहिती सिंचाई परियोजनाओं का नर्मदा लिफ्ट जल परियोजना का भूमिपूजन किया जाएगा