सायबर क्राइम ट्रैफिक नियमों से जुड़ी जानकारी दी

….हेमंत गर्ग……

‘‘सपने हमेशा खुली आँखों से देखे’’

सपने वह नहीं होते जो बंद आँखों से देखे जाते है वरन् सपने वो होते है जो खुली आँखों से देखे जाए। सपना ऐसा होना चाहिए जो आपके अंदर जुनून पैदा कर दे। आप उन्हें पूरा करने के लिए लगातार मेहनत करें, तो पूरी कायनात आपकी मदद करती है। यह विचार शिक्षा प्रसारक समिति द्वारा संचालित नेहरू स्मृति हा.से. स्कूल एवं स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय जोगवाड़ा रोड़ स्थित परिसर में सायबर क्राईम जागरूकता एवं सृजन संकल्प सुरक्षा अभियान के तहत मुख्य अतिथि जगदीश डावर पुलिस अधीक्षक जिला-बड़वानी ने कहें। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें किताबों का उपयोग ज्यादा करना चाहिए, बजाए मोबाईल के। पुस्तकालय मे जाए, महापुरूषों की जीवनिया पढ़े एवं उनसे प्रेरणा लेकर देश के जिम्मेदार नागरिक बने।

इस दौरान बलजीतसिंह बिसेन टी. आई., सेंधवा ने यातायात सुरक्षा संबंधित जानकारी  देते हुए कहा कि अगर आप 16 वर्ष के है तो लर्निंग लायसेंस बनाकर ही वाहन का उपयोग करें एवं 18 वर्ष के होने पर लायसेंस बनवाए। बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से अवगत कराया।

इस अवसर पर रितेश खत्री उपनिरीक्षक सायबर क्राईम, बड़वानी ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए मोबाईल, इंटरनेट, आॅनलाईन गेंमिग एवं सोशल मिडिया के कारण हो रहे आर्थिक, शारीरिक व मानसिक नुकसान से अवगत कराया। साथ ही उन्हांेने विद्यार्थियों को सायबर क्राईम व डिजीटल अरेस्ट संबंधित होने वाली समस्याओं के समाधान को बताया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए गए। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को सायबर संबंधित होने वाली घटनाओं के लिए हेल्प लाईन नंबर की जानकारी भी दी।  

कार्यक्रम में अंकिता भूरिया सब इंस्पेक्टर पुलिस सेंधवा द्वारा बच्चों को गुड टच, एवं बेड टच के बारे में बताया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि सबको सुरक्षित वातावरण प्रदान करना किन्तु यह तभी संभव है जब आप सतर्क रहें एवं छोटी से छोटी घटनाओं की जानकारी हमसे साझा करें।

 

संस्था अध्यक्ष – बी. एल. जैन ने अपने स्वागत उद्बोधन में संस्था कि विगत 71 वर्षों की गतिविधियों से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य विद्यार्थियों को कम से कम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व संस्कार प्रदान करना है। आपने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के बारे में कहा कि इसी जिले के छोटे से गांव में जन्म लेकर अपनी कड़ी लगन एवं मेहनत से इस मुकाम पर पहुँंचकर परिवार एवं जिले का गौरव बढ़ाया है। विद्यार्थियों को इंगित करते हुए आपने कहा कि आपको भी इस मुकाम तक पहुँचने का लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करना चाहिए।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि कमलसिंह चैहान एस.डी.ओ.पी., सेंधवा, व मधु चैधरी नगर पालिका   सी.एम.ओ. सेंधवा भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालयीन विद्यार्थी प्राजक्ता चंद्रात्रै, पलक मालवे व अलिफा साखले द्वारा किया गया। आभार संस्था सचिव शैलेषकुमार जोशी द्वारा माना गया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष पीरचंद मित्तल, दिलीप कानूनगो, उपाध्यक्ष रविंद्रसिंह मंडलोई, कोषाध्यक्ष गोविंद मंगल, सह सचिव दीपक लालका, मनोज कानूनगो, शरद कानूनगो, विष्णुप्रसाद सिंव्हल, अशोक सकलेचा, समस्त प्राचार्य तथा शिक्षक व शिक्षीकाएं मौजूद थे ।