मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर लगाया

….हेमंत गर्ग……

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत डॉ मोहन यादव वाली भाजपा सरकार आपके द्वार पर आई है । जनहितैषी योजनाओं का लाभ आपको नहीं मिल रहा है और आप पात्र हो तो इस शिविर के माध्यम से आप योजनाओं का लाभ ले सकते है । उक्त बात नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने वार्ड 2 महालक्ष्मी मंदिर के पास मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए ।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा दिनांक 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 25 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें केंद्र व राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले । इस उद्देश्य से सरकार द्वार विशेष अभियान चलाकर जो व्यक्ति पात्र होते हुए भी योजना का लाभ लेने से वंचित है उन्हें योजना का लाभ देना है । इसके तहत 11 दिसम्बर से विशेष अभियान चलाकर हर वार्ड में घर घर जाकर दस्तक देकर अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है जिसके तहत चिन्हित चार स्थानों पर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर भी लगाए जा रहे है । जिसमें वार्ड 23, 24 संजीवनी हॉस्पिटल के पास 17 दिसंबर को 7 जनवरी को पुरानी नपा कार्यालय पर शिविर का आयोजन किया जा चुका है मंगलवार को पुराने एबी रोड महालक्ष्मी मंदिर के पास शिविर लगाया गया है । जिसमें वार्ड क्रमांक 1,2,3,4,7 व 13 के निवासियों इस शिविर का लाभ ले सकते है । नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने शिविर शुभारंभ पर कहा कि सरकार की कई जनहितैषी योजना चल रही हैं । किंतु उक्त योजनाओं का संपूर्ण लाभ जो पात्रता रखने के बाद भी योजना का लाभ नहीं ले पा रहा है ऐसे हितग्राहियों के लिए सरकार ने विशेष अभियान चलाकर योजनाओं का लाभ देना है । आप इस शिविर के माध्यम से जानकारी लेकर मूल्यांकन कर वंचित योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन दे सकते है । शिविर में पार्षद ललिता शर्मा, उपयंत्री सचिन अलुने, सिटी मिशन मैनेजर अनसिंह बिलवाल, अशोक वर्मा, कैलाश बागुल, संतोष वर्मा, सुनील शर्मा, मेघा एकड़ी, कृष्णा पालीवाल सहित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।