….हेमंत गर्ग……
श्रीनृत्यांजली कला और संस्कृति विरासत केन्द्र द्वारा श्रीरामोत्सवम् अंतरराष्ट्रीय कला एवं
सांस्कृतिक महोत्सव 27 से 29 दिसंबर अयोध्या में आयोजित हुआ। तीन दिवसीय उक्त महोत्सव
में नेपाल, बांग्लादेश सहित 22 राज्यों से आये प्रतिभागियों ने नृत्य, वादन और संगीत विधा में अपनी
अपनी कला का प्रदर्शन किया। तीन दिवसीय उक्त महोत्सव में लगभग 450 प्रस्तुति दी गई जो कि सुबह 8 से रात 8 तक लगातार बिना ब्रेक के चलती रही।29 दिसंबर को नगर के श्री सिद्धि सिद्धार्थ संगीत महाविद्यालय के 15 विद्यार्थियों ने नृत्यऔर गायन विधा में अपनी प्रस्तुति दी।इन प्रस्तुतियों में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मायनर कैटेगरी ट्रायो में प्रथम, जुनियर कैटेगरी ग्रुप में प्रथम, सिनियर कैटेगरी ग्रुप में प्रथम लाकर नगर का नाम रोशन किया। एकल नृत्य में अनमोल अग्रवाल और माही अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहीजूनियर डांस ग्रुप में भूमि गोयल और ध्वनि अग्रवाल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।