….हेमंत गर्ग……
*✓पुलिस अधीक्षक बड़वानी पुनीत गेहलोद के नेतृत्व व दिशा निर्देश में संपूर्ण जिले में संवेदनशील एवं व्यस्ततम इलाके में नए CCTV कैमरे लगाने हेतु चलाया जा रहा है “ऑपरेशन त्रिनेत्रम”*
*✓ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा नए बस स्टैण्ड क्षेत्र के व्यस्ततम इलाके में CCTV कैमरे लगाने के लिए बस ऑपरेटर्स की ली बैठक।*
*✓बैठक में बस ऑपरेटर्स को विशेष जागरूकता अभियान “मैं हूं अभिमन्यु” के तहत महिला संबंधी अपराधो के प्रति जागरूक कर मैं हु अभिमन्यु की सेल्फी खिंचवा कर दिलाई शपथ।*
*✓मैं हु अभिमन्यु अभियान के तहत समस्त बस ऑपरेटर्स को सफर के महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं महिला संबंधी अपराधो की सूचना तत्काल थाने पर देने हेतु किया संकल्पित।*
*विवरण*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा संपूर्ण जिले में संवेदनशील एवम व्यस्ततम इलाके में नए CCTV कैमरे लगाने हेतु *”ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* चलाया जा रहा है जिसके तहत समस्त थाना प्रभारीगण को महिला संबंधित अपराधो की जागरूकता के लिए थाना क्षेत्र मे जनसहयोग से नए CCTV कैमरे लगाए जाने हेतु क्षेत्र में मीटिंग आयोजन कर नए कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा शहर के व्यस्ततम इलाके नए बस स्टैण्ड पर *”ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* के तहत नए कैमरे लगाए जाने हेतु समस्त बस ऑपरेटर की मीटिंग ली गई।
मीटिंग में शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया की नया बस स्टैंड क्षेत्र शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका है जिसमें रोजाना महिलाओं एवं बालिकाओं का आवागमन होता है । महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा की दृष्टि से नए बस स्टैण्ड पर CCTV कैमरे की महत्ता एवं उपयोग के सम्बन्ध में समस्त बस ऑपरेटर्स को बताया गया तथा नए बस स्टैण्ड पर नए CCTV कैमरे लगाए जाने हेतु समस्त बस ऑपरेटर्स को जनसहयोग से नए कैमरे स्थापित करने के लिए समझाया गया। सभी बस ऑपरेटर्स ने बड़वानी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान का स्वागत कर स्वेच्छा से कैमरे लगाये जाने की सहमती दी।
मीटिंग में बस ऑपरेटर्स को *”मैं हु अभिमन्यु”* अभियान के सम्बन्ध के जानकारी देकर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए *मैं हू अभिमन्यु* की शपथ दिलाई गई तथा सेल्फी भी ली गई। बस ऑपरेटर्स को बसों में सफर के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं महिला संबंधी अपराधो की सूचना तत्काल थाने पर देने हेतु संकल्पित किया गया तथा महिलाओं एवं बालिकाओं को बस स्टैण्ड एवम बसों में सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने एवं महिला संबंधी अपराधो के प्रति आमजन को जागरुक करने तथा महिला संबंधी अपराधो से संबंधी तथ्य जैसे नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रुण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद इत्यादि के संबंध मे बताया गया।
*निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन*
*थाना प्रभारी सेंधवा शहर*