सेंधवा अग्रवाल समाज के तीन दिवसीय भव्य आयोजनों का भगवान अग्रसेन जी की आरती के साथ समापन

….हेमंत गर्ग……

महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई । मेघावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित कर CA, CS, इंजीनियर, के 10 वी 12 वी के 26 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।
अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल व निलेश अग्रवाल ने बताया की अग्रसेन जयंती पर प्रातः 6 बजे सत्यनारायण मंदिर से महाराजा अग्रसेन की प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें हाथ ठेला गाड़ी में महाराजा अग्रसेन के चित्र को रखकर भजन कीर्तन करते हुए नगर के मुख्य मार्ग से अग्रसेन चौक पर अग्रसेन प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर वापस सत्यनारायण मंदिर पर प्रसादी वितरण के बाद समाप्त हुआ । दोपहर साढ़े 11 बजे तीन दिवसीय कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण किया गया । जिसमेCA खुशी हितेश तायल, CA पीयूष श्याम गर्ग, CS कंपनी सेक्रेटरी पूर्णिमा संतोष गर्ग, CS कंपनी सेक्रेटरी दुर्गा गोयल, CS तुषार मंगल, इंजीनियर प्रियांशु राकेश गर्ग, बी टेक आदेश संजय गर्ग के साथ 50 वे खजुराहो नृत्य महोत्सव में मध्य प्रदेश की 1450 कत्थककलाकारों ने 16 मिनट 30 सेकंड तक एक साथ कत्थक कर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था. इस महान उपलब्धि में सेंधवा शहर की 30 कत्थक कलाकारों ने भाग लिया था.
जिनमें अग्रवाल समाज सेंधवा की 5 होनहार बेटियां ने अपनी कला एवं हुनर का परचम लहराकर अग्रवाल समाज एवं सेंधवा शहर को गौरांवित करने पर शुभी श्याम तायल, सौम्या शैलेष खंडेलवाल, वैष्णवी सचिन गोयल, भूमि पवन गोयल, गर्विता विकास खंडेलवाल को भी सम्मानित कर कक्षा 10 व 12 के छात्र छात्राओं जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त को मेघावी छात्र सम्मान किया गया। साथ ही यूसी मास्क में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड मिलने पर प्रीशिता रजत अग्रवाल को सम्मानित किया गया । क्रिकेट टूर्नामेंट में अग्रसेन इलेवन को विजयी कप उप विजेता कालका इलेवन को भी पुरस्कार दिए गए मेन आफ द सीरीज का पुरस्कार अर्पित अग्रवाल को चुना गया । अग्रसेन जयंती पर विभिन्न प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण किए गए । इस अवसर पर समाज के परामर्शदाता पिरचंद मित्तल ने कहा एक मंच पर समाजजन जब एकत्रित होते है तो विचारो का आदान प्रदान होता है । तो कई साकात्मक बाते निकल कर आती है समाज उस दिशा में काम कर सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ता है अच्छे विचार साकात्मक कार्य समाज को ऊंचाई पर ले जाता है । सरक्षक कैलाश एरन ने कहा महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक कर्मयोगी लोकनायक, समाजवाद के प्रणेता, युग पुरुष, तपस्वी, राम राज्य के समर्थक एवं महादानी थे। इनका जन्म द्वापर युग के अंत व कलयुग के प्रारंभ में हुआ था। वें भगवान श्री कृष्ण के समकालीन थे। उन्होंने समाजवाद को बड़वा देकर समाज के हर व्यक्ति का जीवन स्तर सुधार कर संपन्नता की ओर अग्रसित किया है । जिससे समाज को सम्मान की नजर से देखा जाता है। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्यामसुंदर तायल ने कहा की समाज में सामाजिक कार्य के साथ साथ व्यक्ति का उत्थान के लिए भी कार्य किए जाते है । जो अन्य समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाते है । महिला मंडल अध्यक्ष ज्योसना अग्रवाल ने की सामाजिक कार्य में महिलाए भी पीछे नहीं है । विकास के लिए सबका साथ सबका विकास के साथ महिलाए भी आगे बड़ रही है। सचिव राहुल गर्ग ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन सुनील अग्रवाल, रोहित गर्ग, अंकित गोयल ने किया । मंच पर उपाध्यक्ष राकेश ऐरन, शंकरलाल गोयल, लखनलाल मंगल, गोपाल गर्ग, रानी मंगल, उषा तायल, सौरभ तायल, महेश गर्ग, निलेश अग्रवाल मंचासिन थे ।
महिला मंडल ने भी प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण किए गए ।
*शाम 6 बजे निकाली महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा*
सुनील अग्रवाल ने बताया की पुरस्कार वितरण के पश्चात समाज का सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया । शाम 6 बजे महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा मंगल भवन से निकाली गई महाराजा अग्रसेन का रथ पर विराजमान होकर रंग बिरंगी विद्युत रोशनी से जगमगा उठा आगे अंजद के बैंड के साथ पुरुष सफेद वस्त्र धारण कर व महिलाए लाल रंग साड़ी पहन कर सर पर साफा पहनाकर शोभायात्रा में साथ साथ चल रहे थे। शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया । अग्रसेन प्रतिमा पर पूजन कर आरती उतारकर प्रसाद का वितरण किया गया।