….हेमंत गर्ग……
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108 वी जयंती पर समर्पण दिवस के रूप में मनाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओ ने घर घर जाकर भाजपा सदस्य अभियान चलाया गया । इस अवसर पर नगर मंडल प्रभारी अजय यादव भी मौजूद थे ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय जनसंघ के राष्ट्रजीवन दर्शन के निर्माता माने जाते हैं। उनका उद्देश्य स्वतंत्रता की पुनर्रचना के प्रयासों के लिए विशुद्ध भारतीय तत्व-दृष्टि प्रदान करना था। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए एकात्म मानववाद की विचारधारा दी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108 वी जयंती नपा अध्यक्ष जनसंपर्क कार्यालय पर दोपहर साढ़े 12 बजे मनाई गई । पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर नगर मंडल प्रभारी अजय यादव ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की पंडित उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी। वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे। राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी। उन्होंने हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में कई लेख लिखे । भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष एस वीरा स्वामी ने कहा की एकात्म मानववाद प्रत्येक मनुष्य के शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा का एक एकीकृत कार्यक्रम होता है। उन्होंने कहा कि भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में पश्चिमी अवधारणाओं जैसे व्यक्तिवाद, जनतंत्र, समाजवाद, साम्यवाद और पूंजीवाद पर निर्भर नहीं हो सकता। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने भी अपने विचार रखे । मंडल अध्यक्ष राहुल पवार ने सभी का आभार व्यक्त किया । *यह रहे मौजूद*
इस अवसर पर राहुल पवार, पार्षद छोटू चौधरी, सुरेश गर्ग प्रकाश निकुम, विवेक छाबड़ा, बंटू आर्य, भायदास आर्य, दीपक पाटिल, विवेक तिवारी, मौजूद थे
*तीन दिन में 15000 कार्यकर्ताओ को जोड़ा*
अग्रवाल ने बताया की भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान 2 सितम्बर से प्रारंभ होकर 25 सितंबर तक चलाया जा रहा है । मप्र की 230 विधान सभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान में अंतिम टाप टेन में सेंधवा विधान सभा का नाम आने के बाद क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ ने कड़ी मेहनत कर तीन दिन में 15000 से अधिक सदस्य बना दिए । इसमें सबसे अधिक सदस्य बनाने में नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने करीबन 5000 सदस्य अपनी आईडी से बनाए । वही नपा पार्षदगण को 200सदस्य बनाने व सक्रिय सदस्य बनने 100सदस्य बनाने का टारगेट रखा गया है । 25 सितंबर सुबह 10 बजे तक सेंधवा विधानसभा में 20000 से अधिक सदस्य बनाए जा चुके है । वही युवा मोर्चा द्वारा नगर में कैम्प लगाकर लोगो को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए प्रेरित कर रहे है । वही भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर सदस्यता अभियान चला रहे है ।