….हेमंत गर्ग…..
सेंधवा-पुलिस थाना सेंधवा शहर द्वारा शहर का माहौल खराब कर ईद-मिलादुन्नबी जुलूस में भड़काऊ नारेबाजी करने वाले नावेद उर्फ टेंपो तथा नदीम पिता रफीक तेली एवं शहर में हुड़दंग करने वाले बलवंत उर्फ बल्लू प्रजापति का किया जिला बदर प्रकरण तैयार,ऑपरेशन पवित्र के तहत अनावेदकगणों को शहर का माहौल खराब करने के प्रयत्न पर धारा 170/126 ,135(3) BNSS में गिरफ्तार कर SDM सेंधवा आशीष (IAS) के आदेश से जेल भेजा जाकर 05-05 लाख रु. की राशी से बाउन्ड ओव्हर किया गया है,प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीतसिंह बिसेन द्वारा सेंधवा शहर थाने पर अपराधों की रोकथाम एवं शहर के गुण्डा निगरानी बदमाश, असमाजिक तत्वों, अपराधिक प्रवत्ति एवम सांप्रदायिकता का माहोल बनाकर शहर की शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगो का थाने पर ICJS सॉफ्टवेयर में अपराधीक रिकार्ड चैक कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अधिक से अधिक राशी से बाउण्ड ओव्हर किया गया है।जिसमे दिनांक 16.09.2024 को शहर में ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान अनावेदक नावेद उर्फ टेंपो, नदीम पिता रफीक तेली, असफाक शेरी, जुनेद मंसूरी तथा इनके अन्य साथियों द्वारा शहर का माहौल खराब करने के इरादे से भड़काऊ नारेबाजी की गई थी जिनके विरुद्ध थाना सेंधवा शहर पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
इसी प्रकार दिनांक 19.09.2024 को अनावेदक बलवंत उर्फ बल्लू पिता सुरेश प्रजापति द्वारा भी अपने साथियों के साथ मिलकर शहर की शांति व्यवस्था भंग करने के इरादे से शहर में कार की छत तथा दरवाजों पर लटकर बेतरतीब व खतरनाक ढंग से कार चलाकर हुड़दंग बाजी करने पर अनावेदक और साथियों के विरुद्ध थाना सेंधवा शहर पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
अनावेदकगण नावेद उर्फ टेम्पो, नदीम तेली तथा बलवंत उर्फ बल्लू प्रजापति के बढ़ते अपराधों तथा इनके द्वारा शहर का माहौल खराब करने के प्रयासों पर नियंत्रण रखने के लिए तीनों अनावेदकगणो का जिला बदर प्रकरण तैयार कर पुलिस अधीक्षक बड़वानी के माध्यम से जिला दंडाधिकारी बडवानी के समक्ष पेश किया गया है।