सेंधवा में झांकिया शुरू होने के पहले अमले की तैयारी पूरी

सेंधवा शहर में गणेश उत्सव के समापन पर अनंत चतुर्दशी महापर्व पर रात भर झिलमिल झांकियां का कारवां शहर के सड़कों पर निकलेगा ,जिसमें झांकियां को निहारने के लिए हजारों की संख्या में लोग शहर ही नहीं आसपास से भी शहर में पहुंचने लगे हैं ,इसी में कानून व्यवस्था और स्वच्छता के दृष्टिकोण से शासन प्रशासन पुलिस और नगर पालिका का अमला मुस्तादी से झांकियां के प्रारंभ होने से समापन तक मुस्तेद नजर आएगा,इसी के चलते शहर के छोटी मस्जिद चौराहे पर एक बिंदु बनाया गया है जहां एडिशनल एसपी एसडीओपी सेंधवा थाना प्रभारी शहर सेंधवा एसडीएम तहसीलदार मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका के सभी वरिष्ठ तथा कनिष्ठ अधिकारी कर्मचारी साथ में नगर सुरक्षा समिति का अमला भी मुस्तेद रहा, शहर में एहतीयत्न कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टिकोण से और सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से क्षेत्र में बड़ी संख्या में तादाद में पुलिस अधिकारी दलबल के साथ तैनात किए गए हैं