नगर पालिका ने की विसर्जन कुंडों की व्यवस्था

….हेमंत गर्ग……

सेंधवा-नगर पालिका द्वारा गणेश विसर्जन हेतु दो स्थानों पर विसर्जन कुंड का निर्माण किया गया है । उपयंत्री विशाल जोशी ने बताया की नदी का पानी दोषित ना हो इस लिए पर्यावरण संरक्षण हेतु हर बार की तरह भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन नदी में करते हुए नपा द्वारा बनाए गए अस्थाई कुंड में किया जायेगा । इसके लिए नपा ने छोटे घटपटिय नाले पर कुंड बनाकर प्लास्टिक की तिपाल बिछा कर कुंड में नदी का पानी भरा जायेगा श्रद्धालु धार्मिक आस्था के साथ गणेशजी की प्रतिमा का कुंड में विसर्जन करेंगे । बाद में नपा द्वारा अस्थाई कुंड को बुझ दिया जाएगा । दूसरा कुंड गोई नदी पर बनाया गया है । ताकि लोग प्रतिमा का विसर्जन नदी पर ना करते हुए कुंड में करें। दोनो कुंड के पास नपा सहकर्मी मौजूद रहेंगे । ताकि लोगो के विसर्जन में सहयोग प्रदान किया जागेगा । कुंड निर्माण का निरीक्षण करने एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीएमओ, उपयंत्री ने नदी पर जाकर निरीक्षण भी किया । इस दौरान सीएमओ मधु चौधरी ने जनता से आग्रह किया है की वे नपा द्वारा बनाए गए अस्थाई कुंड में ही गणेश प्रतिमा का विसर्जन करें । पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करें ।