नजूल नोटिस मामले पर नपा अध्यक्ष ने सीएमओ से की चर्चा

नगर में कुछ भवन मालिको को नजूल की भूमि होने संबंधित नोटिस दिए जाने के बाद नगर में कुछ लोगो द्वारा नगर पालिका को इससे जोड़ते हुवे भ्रमित जानकारी देने पर नपा अध्यक्ष ने स्थिति जानने के लिए सीएमओ को तलब कर जानकारी ली ।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की भूमि खसरा 235 के तहत एसडीएम कार्यालय से भूमि मालिको को नजूल की भूमि बताते हुए संबंधित को नोटिस तामील किए गए थे । नोटिस तामील होने के बाद नगर में भूमि को लेकर तमाम चर्चा व भ्रमिक जानकारियों सामने आने लगी । राजनीति गलियारों में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगने लगे । वही कुछ लोगो द्वारा नजूल की भूमि व नपा द्वारा दी गई लीज के कागज शासन को नही देने व जानकारी छिपाने जैसी भ्रमित प्रचार की जानकारी पर नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने वस्तु स्थिति समझने हेतु सीएमओ मधु चौधरी व कर्मचारियों से जानकारी ली गई । सीएमओ चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की नजूल की भूमि व नपा द्वारा जिन लोगों को लीज प्रदान की गई है । उसकी जानकारी कोई छिपाई नही गई है । लिज को लेकर वर्तमान में नपा के पास लिज संबंधित कोई भी प्रशासकीय स्वीकृति आदेश उपलब्ध नहीं है सिवाय लिज संपत्ति कर वसूली रजिस्टर के । इसके लिए नपा भी उच्च विभाग से संपर्क कर संबंधित प्रशासकीय स्वीकृति आदेश कागज उपलब्ध किए जाने के लिए विभाग से पत्राचार किया जा रहा है। हमारी जानकारी में सेंधवा शहर अंतर्गत मप्र भू राजस्व संहिता 1959 के लागू होने के समय से कुल 164 हेक्टर नजूल भूमि दर्ज है। जिसके पश्चात वर्ष 1972 में तत्कालीन कलेक्टर खरगोन द्वारा जारी ज्ञापन क्रमांक क्यू./5_अ /1972 के माध्यम से कुल 126.58 हेक्टर भूमि को नजूल घोषित कराया गया। जिसमे बस स्टेंड हेतु 9300 वर्ग मीटर एवम् कांपलेक्स हेतु 7907 वर्ग मीटर कुल 17207 वर्ग मीटर का स्वंय उपयोग किया जा रहा है । वही गैर हस्तांतरित नजूल भूमि से आम जनता को लिज पर दी गई भूमि में 1959 के पूर्व 21889 वर्ग मीटर, 1959 से 1972 तक 7564 वर्ग मीटर व 1972 के पश्चात 4736 वर्ग मीटर भूमि कुल 34189 भूमि लीज पर दी गई थी । नगर पालिका को नजूल भूमि का आवंटन/हस्तांतरित किया गया है इस संबंध में कोई रिकार्ड कार्यालय में उपलब्ध नहीं है । नपा द्वारा उक्त भूमियों से कुल 1,03587 रूपये की वार्षिक संपत्ति कर के रूप में राशि एकत्रित की जा रही है । नगर पालिका द्वारा नजूल भूमि का आवंटन/हस्तांतरित किया गया है इस संबंध में वर्तमान में प्रशासकीय स्वीकृति आदेश रिकार्ड कार्यालय में उपलब्ध हो इस संबंध में संबंधित विभाग से पत्राचार किया जा रहा है । यही जानकारी नपा द्वारा जिला कलेक्टर को भी दी गई है । नपा के पास रिकार्ड नहीं है तो हम कैसे जानकारी दे सकते है । नगर में नपा के संबंध में कुछ लोग भ्रमिक जानकारी जानबूझकर या अनजाने में फैला कर लोगो को भ्रमित कर जनता को आक्रोशित किया जा रहा है जो अनुचित है । इस दौरान नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी, सांसद प्रतिनिधि अरुण चौधरी, भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल व नपा कर्मचारी भी मौजूद थे ।नपा अध्यक्ष यादव ने कहा की नपा द्वारा किसी भी व्यक्ति को नजूल के संबंध में कोई नोटिस नही दिए गए है । नजूल विभाग अलग से बना हुआ है उसके अधिकारी एसडीएम होते है ओर उनके द्वारा ही नजूल संबंधित नोटिस जारी किए गए है । इसमें नपा का कोई हस्तक्षेप नहीं है । मैं भी नगर की जनता के साथ हूं। इस संबंध में जो भी कागज हमे उपलब्ध होंगे वह जनता के सामने लाए जाएंगे । नजूल से संबंधित किसी भी तरह की भ्रमिक बातो में नही आए । अगर कोई बात हो तो मुझसे संपर्क कर सकते हैं ।