रेल के बाद अब वायुमार्ग से जोडने की उठी मांग

निमाड़ में अब रेल की स्वीकृति के बाद प्लेन की मांग की जा रही है । इंदौर मनमाड रेल परियोजना की स्वीकृति के बाद बड़वानी जिले में वायु पर्यटन सेवा की मांग करते हुए बड़वानी जिले में नवीन हवाई अड्डे की मांग के संबंध में अनुसूचित जनजाति आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर की है ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया की बड़वानी जिले में इंदौर मनमाड रेल परियोजना की स्वीकृति मिलने के बाद अनुसूचित जनजाति आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर पश्चिम निमाड़ बड़वानी में नवीन हवाई अड्डे की मांग की गई है । आर्य ने बताया की बड़वानी जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होकर पिछड़ा हुआ है । यहां के निवासियों के जीवनयापन व क्षेत्र के विकास के साथ साथ उद्योग को बड़वा देने हेतु रेल के साथ वायु पर्यटन सेवा की भी आवश्यकता महसूस की जा रही है । इस संबंध में आर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ नागर विमानन केंदीय मंत्री किंजारापू राजमोहन नायडू, नागर विमानन राज्यमंत्री मुरलीधर माहोल को भी पत्र लिख कर बड़वानी जिले में नवीन हवाई अड्डे बनाने की मांग रखी है । आर्य ने पत्र में लिखा है की बड़वानी जिला आदिवासी बाहुल्य व पहाड़ी क्षेत्र होकर यहां पर आवागमन हेतु सड़क मार्ग ही उपलब्ध है । जिसके लिए वैकल्पिक मार्ग की अत्यंत आवश्यकता है । बड़वानी जिले के आसपास आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के जिले अलीराजपुर, झाबुआ, धार, खरगोन समीपस्थ है । यहां कई दर्शनीय स्थल व पर्यटन क्षेत्र है । पर्यटन स्थल व आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों को वायु पर्यटन सेवा से बड़वानी जिले को जोड़ने हेतु नवीन हवाई अड्डे की जनहित में स्वीकृत किए जाने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है । बड़वानी क्षेत्र पिछड़ा हुआ होकर यहां विकास की आवश्यकता है । आर्य ने बताया की इस संबंध पूर्व में भी तत्कालीन नागर विमानन केंद्रीय मंत्री ज्योतिराजे सिंधिया से भी की गई थी तब सिंधिया ने आश्वासन दिया गया था की वे इस ओर आवश्यक कार्यवाही करेंगे । भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया की अभी हाल में ही केंद्र सरकार द्वारा बड़वानी जिले को सौगात देते हुए इंदौर मनमाड रेल परियोजना को स्वीकृति दी गई थी । जिससे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है वही अगर केंद्र सरकार बड़वानी को वायु पर्यटन सेवा के तहत नवीन हवाई अड्डे की मांग को स्वीकृत किया जाता है तो बड़वानी जिला जो पिछड़ा हुआ है वह विकास की गति प्राप्त कर नए उद्योग पनपने लग जायेंगे । अजजा आयोग के अध्यक्ष आर्य ने विश्वास दिलाया की वे बड़वानी जिले में हवाई अड्डा के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे । वे शीघ्र ही दोनो नागर विमानन मंत्री से मुलाकात करेंगे । अग्रवाल ने आर्य को केंद्र सरकार द्वारा रेल परियोजना को स्वीकृति देने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से आभार व्यक्त किया ।