गायों के साथ सड़क हादसे के बाद आगे आया विहिप ओर बजरंग दल

….हेमंत गर्ग प्रधान संपादक बड़वानी लाइव…….

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आया आगे,सड़क दुर्घटना में गायों के घायल होने और मौत के बाद शहर में गोवंश के प्रति जागरूकता अभियान शुरू,

सेंधवा नगर में विशेष अभियान चला कर नगर के समस्त *गोवंश को रेडियम बेल्ट लगा रहा है।* अभियान के पहले दिन कार्यकर्ताओं के द्वारा *50 से अधिक गोवंशों* को बेल्ट लगाए गए। विश्व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा सेंधवा नगर के समस्त गोवंशों को यह बेल्ट *दुर्घटना से बचाव* के लिए लगाए जा रहे हैं,
साथ ही विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल गोवंश के मालिकों से अनुरोध करता है कि अपने गोवंश का ध्यान रखें और विशेष अनुरोध है कि गोवंशों को आवारा पशु की तरह रोड पर ना छोड़े। गोवंश हिंदू समाज के लिए एक विशेष आस्था का विषय है एवं गाय को हम माँ का दर्जा भी देते हैं।बाजार में देखने में आ रहा है कि गोवंशों के मालिक सिर्फ गाय को दूध निकालने के लिए अपने साथ ले जाते हैं और अन्य समय गौ माता एवं गोवंश को रोड पर छोड़ देते हैं,भविष्य में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रोड पर घूम रहे समस्त गोवंश के लिए कुछ कठोर कदम उठाने जा रहा है,इसके पूर्व समस्त गोवंश के मालिकों से विनम्र निवेदन करते हैं कि अपने-अपने गोवंश को अपने आंगन एवं घर पर बांद कर रखे। अभियान के दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता सोनू पालीवाल,राहुल जाधव, गोविंद शर्मा,अंकुश कदम, अंकित,पंकज पवार, हेमंत सोनी, लकी, प्रिंस धमोने अन्य कार्यकर्ता अभियान में बेल्ट लगाने का कार्य कर रहे हैं।

*साथ ही जो कोई गोवंश मलिक अपने गोवंश के लिए रेडियम बेल्ट लेना चाहता है वह नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं*

मयंक वाजपेयी 7400680034