सबसे बड़े शिकारी पकड़े

मुखबिर की सूचना के अनुसार दिनांक 17 अगस्त 2024 को सिंगला पिता वेस्त्या निवासी ग्राम करी तहसील पाटी के घर पर वन एवं पुलिस अमले के संयुक्त दल द्वारा तलाशी ली गई। जिसमें उनके घर में तेंदुए की खाल मय चार पंजे, एक नग मगरमच्छ की खोपड़ी,17 नग तेंदुए के नाखून, तीन नग खोपड़ी में लगे तेंदुए के दाँत, एक नग बंदर की पंजा, एक नग देशी कट्टा मय दो जिंदा कारतूस, 1 नग दराता, 1 नग नग पटासी बरामद हुए। कक्ष क्र. 140 बीट कोटबांधनी वन परिक्षेत्र पाटी अंतर्गत उक्त प्रकरण की कार्यवाही की गई है। वनमंडलाधिकारी बड़वानी इंदूसिंह गाड़रिया के निर्देशन में उक्त कार्यवाही में उपवनमंडलाधिकारी पाटी श्री अतुल पारधी, वनपरिक्षेत्र अधिकारी पाटी श्री सचिन लौवंशी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी बोकराटा श्री विजय मौर्य के साथ पुलिस थाना प्रभारी पाटी श्री रोहित पाटीदार एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
दिनांक 18 अगस्त 2024 को आरोपियों को न्यायालय अंजड़ में पेश कर 2 दिवस की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।