संभागीय उपायुक्त ने उच्च माध्यमिक शिक्षक को किया निलंबित

बड़वानी

संभागीय उपायुक्त बृजेश कुमार पांडेय, जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास इन्दौर ने सीएम राईज स्कूल सेंधवा के उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री मनोज मराठे को अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज होने एवं न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय जेल बड़वानी भेजे जाने के कारण निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पानसेमल नियत किया है।
संभागीय उपायुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री मनोज मराठे के विरूद्ध सेंधवा ग्रामीण थाने में धारा 306, 34 भादवि तथा धारा 3(2)5 अजा एवं अजजा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज हुआ था। 10 अगस्त 2024 को न्यायालय द्वारा उन्हे न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय जेल बड़वानी भेजा गया।