अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् ने लगाया न्याय शिविर

….प्रधान संपादक हेमंत गर्ग…..

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् ने लगाया न्याय शिविर

सुनी ग्रामीणों की समस्या

किया निराकरण

बड़वानी। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् जिला ईकाई बड़वानी के द्वारा 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम अम्बापानी में न्याय शिविर आयोजित किया गया।
उक्त न्याय शिविर का शुभारंभ ग्राम पटेल श्री देवसिंग व परिषद् अध्यक्ष श्री राकेश कुमार सोनी ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणजन की समस्याओं को सुनकर समाधान की जानकारी दी गई। शिविर में नए कानून व विधिक सहायता, कानून के द्वारा द्वारा दिए अधिकार की जानकारी उपस्थित परिषद के अधिवक्ता सदस्यों ने दी। परिषद् के अधिवक्ता विजय यादव ने अधिवक्ता परिषद व न्याय शिविर की जानकारी दी। इस अवसर पर अधिवक्ता कैलाश शर्मा, नरेंद्र राठौड़, जी के मधुकर, विनय नावडे, अनुज जैन, गिरीश बारोटिया, अंतिम मंडलोई, पूर्व सरपंच भीमा सोलंकी , ग्राम पंचायत सदस्य रमेश , अनार सिंह, ध्यान सिंह जमरे, धरम सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
फोटो