नपा द्वारा आज निकलेगी जावेगी तिरंगा यात्रा, जनप्रतिनिधि, छात्र छात्राऐ सहित नगर के नागरिक होंगे सम्मिलित ।
सीएमओ मधु चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक सराफ से चर्चा के बाद बुधवार को दोपहर में 3 बजे तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जो किले के एचडीएम आफिस से निकल कर पुराने बस स्टेंड, शिवाजी चोक, तिरंगा चोक, से गुरुद्वारा रोड होते हुए संत विनोवा मार्ग मोतीबाग चौक, सदर बाजार, राम बाजार होकर एसडीएम कार्यालय पर समाप्त होगी उक्त रेली में घर घर तिरंगा लगाए जाने का संदेश देते हुए निकली जावेगी । उक्त यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव, उपाध्यक्ष मोहन जोशी, पार्षदगण, नगर के जन प्रतिनिधि, स्कूल के छात्र छात्राऐ अधिकारीगण, कर्मचारीगण सम्मिलित होंगे। नपा अध्यक्ष यादव ने नगरवासियों से अपील की है की वे तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर हर घर तिरंगा लगवाए । देश भक्ति के प्रति अपना समर्पण दिखाए ।