कानबाई ओर दशामाता पर्व के समापन पर विसर्जन कैसे होगा लिया जायजा

कानबाई व दसा माता विषर्जन को लेकर नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सीएमओ ने छोटे घाट्यपतिया नाले का किया निरीक्षण । निर्माण कार्य के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले कानबाई व दशा माता के तेवहर को लेकर नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने छोटे घटपतिया नाले का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने नाले के आसपास सफाई के निर्देश दिए गए । निरीक्षण में महाराष्ट्र समाज के अनिल वाघ ने नपा अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा की कानबाई माता के विर्सजन के लिए नाले पर वर्षो से विसर्जन घाट निर्माण की मांग होती आ रही है । किंतु अभी तक घाट का निर्माण नही हो पाया है । नपा अध्यक्ष यादव ने सीएमओ मधु चौधरी को निर्देश दिए की वे घाट का प्रकरण तैयार कर इसका स्टीमेट बनाकर मुझे अवगत कराए । साथ ही इस नाले पर छोटा स्टाप डेम बना हुए है इसके गेट लगाकर पानी रोक कर इस स्थान पर चौपाटी का निर्माण किया जा सकता है । रोड निर्माण व डेम की ऊंचाई बड़ाने का स्टीमेट भी तैयार किया जावे । ताकि लोगो को मनोरंजन के साधन उपलब्ध हो सके । निरीक्षण के दौरान नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी, पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, पार्षद छोटू चौधरी, प्रकाश निकुम, अखिलेश पवार, सीएमओ मधु चौधरी, उप यंत्री सचिन अलूने, विशाल जोशी मौजूद थे ।