*महापौर द्वारा सरवटे बस स्टेण्ड परिसर में सार्वजनिक प्याउ का लोकार्पण*
*श्रीमती कमला देवी हजारीलाल तायल पारमार्थिक ट्रस्ट सेंधवा द्वारा निःशुल्क निर्माण*
इंदौर दिनांक 06 अगस्त 2024। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज सरवटे बस स्टेण्ड परिसर में श्रीमती कमला देवी हजारीलाल तायल पारमार्थिक ट्रस्ट सेंधवा द्वारा निःशुल्क निर्मित सार्वजनिक प्याउ आरओ प्लांट का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती पंखुडी जैन डोसी, ट्रस्ट के श्री वृंदावन तायल,श्री गोवर्धन तायल ,श्री गोपाल तायल ,श्री अर्पित तायल ,श्री गोविंद शर्मा, महापौर प्रतिनिधि श्री अंशुमन चौहान व अन्य उपस्थित थे।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि श्रीमती कमला देवी हजारीलाल तायल पारमार्थिक ट्रस्ट सेंधवा द्वारा बहुत ही पारमार्थिक कार्य किया है, पूर्व से यह परम्परा चली आ रही है कि अपने परिजन की याद में नागरिको की सुविधा हेतु प्याउ का निर्माण किया जाता रहा है, इसी क्रम में सरवटे बस स्टेण्ड पर प्रतिदिन हजारो की संख्या में आने वाले यात्रियों व नागरिको की सुविधा को देखते हुए, श्रीमती कमला देवी हजारीलाल तायल पारमार्थिक ट्रस्ट सेंधवा द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है।
विदित हो कि श्रीमती कमला देवी हजारीलाल तायल पारमार्थिक ट्रस्ट सेंधवा द्वारा संचालक श्री वृंदावन तायल, श्री गोवर्धन तायल, श्री गोपाल तायल, एवं उनके सुपुत्र श्री गौरव, कृष्ण तायल द्वारा लगातार पारमार्थिक कार्य किया जाता रहा है, टस्ट द्वारा विगत 21 वर्षो से सक्रिय है, इनके द्वारा 6500 से अधिक निःशुल्क मोतियाबिन्द के ऑपरेशन भी करवाये गये है। सरवटे बस स्टेण्ड परिसर में बनाये गये सार्वजनिक प्याउ की क्षमता एक बार में 500 लीटर प्रति घंटे से आरओ पानी का प्रदाय किया जाएगा, साथ ही संस्था द्वारा मध्य प्रदेश व अन्य राज्यो में 7 से अधिक सार्वजनिक प्याउ का निर्माण किया गया है।