मॉर्निंग ग्रुप ने मनाया मित्रता दिवस

मित्रता दिवस पर मार्निंग ग्रुप के सदस्यों द्वारा बड़े घटपटिया नाले के पास 5 पौधा रोपण कर उसका रख रखाव के साथ उसके बड़े होने तक उन पौधों का पोषण भी करने का निर्णय ग्रुप द्वारा किया गया ।
मार्निंग ग्रुप के सदस्य सुनील अग्रवाल ने बताया कि मार्निंग ग्रुप में करीबन 26 सदस्यो का ग्रुप होकर 45 वर्ष से लेकर 62 वर्ष की उम्र के सदस्य है जो स्वस्थ के प्रति जागरूक होकर मार्निंग वॉक करते हुए योगा व्यायाम कर मित्रता के समान रहते हुए हर दुख सुख में सहभागी रहते है । हर राष्ट्रीय पर्व हो या मित्र का जन्मदिन हो हर सदस्य उसे यादगार बनाते हुए हर पल का आनंद लेकर खुश रहने का प्रयास करते है । जो योगा का ही एक अंग है । गिरीश दर्शें बताते है की जीवन को खुशहाल बनाना है तो अपने साथ मित्रो की मंडली होना आवश्यक है जो हर पल आपके दुख सुख में सहभागी होकर आपके स्वस्थ के प्रति भी गंभीर होता है । जीवन में स्वस्थ रहने के लिए तनाव रहित खुश रहना चाहिए। जो मित्रो के साथ मिलती है । गिरधारी गोयल ने बताया की जीवन यापन के लिए हर व्यक्ति भागदौड़ में लगा रहता है पर वह अपने स्वस्थ के प्रति लापवाही हो जाता है । कुछ पल हमें अपने लिए जीवन भी निकालना चाहिए अच्छे मित्रो के साथ बिताए पल आपको खुशी देकर आपको स्वस्थ रखने में सहायक होता है । मार्निंग ग्रुप के अध्यक्ष कमलेश पालीवाल ने बताया की मित्रता दिवस पर मार्निंग ग्रुप द्वारा निवाली रोड बड़े घटपत्तिया नाले के पास नीम पीपल व बरगद के 5 पौधे का रोपण कर उसकी देख रेक कर उन्हे बड़ा होने तक उनका पोषण किया जाएगा । जो मित्रता की मिशाल होगी । मित्रता दिवस पर मार्निंग ग्रुप के सदस्य राजेश मिश्र, छोटू चौधरी, प्रदीप नाइक, सुनील अग्रवाल, गिरधारी गोयल, कमलेश पालीवाल, गिरीश दर्शें, प्रकाश निकुम, महेश खंडेलवाल, मनोज सोनोने, दिलीप चौहान, मुकेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, श्यामसुंदर तायल, सुभाष शर्मा, विनोद शर्मा, राजू सोनी, सुरेश टंडन, अनिल वाघ मार्निंग वर्क के साथ सभी मित्र रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक एकत्रित होकर मित्रता की खुशहरी में सहभागी होते है ।