सैकड़ों हाथो ने एक पेड़ मां के नाम से पौधे रोपे

सैकड़ों हाथो ने एक पेड़ मां के नाम से पौधे रोप कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान को सार्थक कर नगर पालिका द्वारा आयोजित पोधा रोपण कार्यक्रम में आमजनों ने अपनी मां के नाम पर पौधे रोपे गए । सामाजिक संस्था, समाजजनों, बच्चो ने आगे आकर लगाए पेड़ ।
नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम से लगाने के आव्हान व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा नगर में 5000 पोधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर सामाजिक संस्था, समाजजनों, स्कूल कालेज के विद्यार्थियों सहित अधिकारी कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया था जिसके चलते बड़ी संख्या में सुबह साढ़े 10 बजे से आमजन, समाज बंधु, सामाजिक संस्था, भाजपा के कार्यकर्ता एकत्रित होकर नपा पहुंच मार्ग, दशहरा मैदान, डिवाइडर पर नपा द्वारा किए गए गद्दे में पौधे रोपे कर मिट्टी व पानी डालकर अपनी मां के नाम पौधे रोपे गए । जिसमे दुबई में अधिक पाए जाना वाला कोनोकॉर्पस ,नीम, गुरमोर, फल फूट के पौधे रोपे गए । इस अवसर पर नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने कहा की पर्यावरण की शुद्धता बनाए रखने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर नपा ने नगर में 5000 पौधे रोपेने का लक्ष्य निर्धारित किया है आज हमने 3741 पौधे रोपे है । लक्ष्य प्राप्ति के लिए नपा रोज 500 पौधे अपने कर्मचारियों से लगवाएगी । भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य ने कहा की सामूहिक पोधा रोपण के आव्हान से हमने लक्ष्य प्राप्त किया है इन पौधों की सुरक्षा व पोषण पर भी पूरा ध्यान रखे । नपा सीएमओ मधु चौधरी ने बताया की नपा द्वारा एक पेड़ मां के नाम से जो आव्हान किया गया है उसे निरंतर चलाए रखेंगे । हमने जो लक्ष्य निर्धारित किया है उससे अधिक पौधे लगाने का प्रयास किया जायेगा । इस संबंध में वन विभाग से भी चर्चा हुई है उन्होंने बताया की वन विभाग की जो नगर से दो तीन किलो मीटर की दूरी पर दो एकड़ की खुली भूमि है वह वन विभाग हमें पोधा रोपण हेतु देते है तो हम 51000 पौधे लगा सकते है । इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एस वीरा स्वामी, मोहन जोशी, लक्ष्मी शर्मा, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, तनिश यादव, राहुल पवार गणेश राठौड़, प्रकाश निकुम, कालू सांवले, अखिलेश पवार, गणेश नरगावे, कांता बाई यादव, अनिता धामोने, गोपाल भावरे विक्की वर्मा, सचिन शर्मा, लता चौधरी, सुनील शर्मा, निलेश यादव, रोहित गर्ग, लला शर्मा, dr अश्विन जैन, अनिल चौहान, प्रह्लाद यादव, दिलीप कानूनगो, महेश सोनी, अनीश शेख, विनोद पाटीदार, स्कूल के बच्चे सहित अनेक लोग उपस्थित थे । *अग्रवाल समाज के महिला मंडल सहित पदाधिकारियों ने लगाए पौधे*
नगर पालिका के आमंत्रण पर अग्रवाल समाज के पुरुष वर्ग व महिला मंडल की पदाधिकारी ने पोधा रोपण किया जिसमे समाज के अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्यामसुंदर तायल, कैलाश एरन, द्वारकाप्रसाद तायल, शंकरलाल गोयल, राकेश ऐरन, राहुल गर्ग, सुनील अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, अंकित गोयल, संतोष चोमुवाला, संगीता मित्तल, मीना गर्ग, ओमप्रकाश तायल, मौजूद थे।