सामाजिक संस्था रोटरी क्लब के अध्यक्ष सचिव बने ठक्कर ओर कुशवाह

रोटरी इंटरनेशनल का नया सत्र 1 जुलाई से आरंभ होता है रोटरी क्लब ऑफ सेंधवा के अध्यक्ष अंकित गोयल ने बताया कि नवीन सत्र 2024- 25 की शुरुआत 1 जुलाई से होगी जिसमें किए जाने वाले सेवा प्रकल्पों की रूपरेखा बनाने हेतु मंगलवार रात्रि को रोटरी क्लब के सभी सदस्यों की कामकाजी बैठक का आयोजन क्लब सदस्य के निवास पर किया गया | जिसमें नए सत्र के लिए अध्यक्ष पवन ठक्कर व सचिव अरविंद कुशवाहा को सर्वानुमति से मनोनीत किया गया |
1 जुलाई को क्लब सदस्यों द्वारा पौधारोपण कर नवीन सत्र का शुभारंभ किया जाएगा |इसी दिन क्लब सदस्य रोटरी ब्लड बैंक स्थापना को लेकर के एक आवेदन कलेक्टर बडवानी को सौंपेंगे जिसमें रोटरी क्लब और रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से ब्लड बैंक संचालक की मांग की जाएगी | उल्लेखनीय की सेंधवा क्लब विगत कई वर्षों से शहर के निजी अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का संचालन कर रहा है जिसमें आयुष्मान कार्ड धारकों को निशुल्क एवं जिन मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं होता है उन्हें नाम मात्र के शुल्क पर और आर्थिक रूप से अत्यधिक कमजोर मरीजों को निशुल्क भी डायलिसिस की सुविधा क्लब द्बारा उपलब्ध कराई जाती है।
इस नवीन सत्र में रोटरी क्लब ऑफ सेंधवा मरणोपरांत नेत्र दान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के साथ इच्छुक परिजनों की सहमति से मृत व्यक्ती की आँखों का कार्नीया निकालने के लिए सेंधवा मे ही एक प्रशिक्षित टीम व कार्नीया कलेक्शन किट भी उपलब्ध करवाकर इंदौर भिजवाने की व्यवस्था करवाएंगे। जिससे जरूरत मंद व्यक्ति को फायदा मिल सकेगा |
क्लब द्बारा रोटरी नेत्र कलेक्शन सेंटर का जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुभारंभ किया जाएगा |
रोटरी सदस्यों द्वारा क्लब के सदस्य नीलेश अग्रवाल को वैश्य महासम्मेलन का जिला महामंत्री एवं अंकित गोयल को युवा इकाई का जिला प्रभारी बनने पर पुष्पमाला से स्वागत भी किया गया|
इस अवसर पर प्रोफेसर कालूराम शर्मा, राजेश तायल पवन तायल, कपिल गोयल, गोविंद गोयल, राहुल गर्ग, पवन ठक्कर, अरविंद कुशवाह, नीलेश अग्रवाल, अंकित गोयल, अंकुश गोयल, मोनू गर्ग आदि उपस्थित थे।