सेंधवा शहर थाना पुलिस को जारी को पकड़ने में मिली सफलता

*✓ऑपरेशन प्रहार के तहत सेंधवा शहर पुलिस द्वारा अवैध जुआ के 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14,500/- रू. किए जप्त*

*✓अवैध जुआरियों पर सेंधवा शहर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही*

*नाम आरोपीगण*
1. सकलेन पिता नौशाद अली, उम्र 24 साल, निवासी जोगवाड़ा रोड़ जमात खाने के पास सेंधवा।
2. शाहरुख पिता कय्यूम सैय्यद, उम्र 27 साल, निवासी देवझिरी कॉलोनी सेंधवा।
3. मोईन पिता सईद शेख, उम्र 24 साल, निवासी जोगवाड़ा रोड़ जमात खाने के पास सेंधवा।
4. दीपक पिता दिनेश वर्मा, उम्र 26 साल, निवासी झण्डा चौक पाटी थाना पाटी।
5. दुर्गेश पिता औंकार निहाल, उम्र 26 साल, निवासी सेंधवा रोड़ पलसूद।
6. देवेन्द्र पिता भगवानदास राठौड़, उम्र 40 साल, निवासी AB रोड़ सेंधवा।

*विवरण*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में जिला बड़वानी में *ऑपरेशन प्रहार* चलाया जा रहा है। जिसमे जिले में अवैध जुआ, सट्टा, अवैध आर्म्स, गांजा, स्प्रिट, शराब की धरपकड़ हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है।

थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा शहर में शहर में अवैध जुए की मिली सूचना पर कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार एवम एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में अवैध जुए पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु टीम को निर्देशित किया गया।

शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर टैगोर बेड़ी तालाब के पास दबीश देकर तालाब किनारे जुआ खेल रहे 06 आरोपियों से 14,500/- रू. जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 228/2024 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया गया कि थाना सेंधवा शहर द्वारा अवैध जुआ, सट्टा एवम अवैध शराब पर कार्यवाही जारी रहेगी।