भोपाल: आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों के नामों को दूसरी लिस्ट जारी,
आप की दूसरी लिस्ट में कुल 29 नाम शामिल
अभिनेत्री चाहत पांडे को दमोह से आप ने बनाया उम्मीदवार
बिजावर से अमित भटनागर और छतरपुर से भागीरथ पटेल को टिकट,सेंधवा विधानसभा क्रमांक 187 से नान सिंह नावडे को दिया टिकट,
सिवनी मालवा से आप के प्रवक्ता सुनील गौर को मिला टिकट
भोपाल उत्तर से मोहम्मद सऊद और नरेला से रईसा मलिक उम्मीदवार
*आम आदमी पार्टी से थर्ड जेंडर लड़ेंगे चुनाव।*
AAP की 29 सीटों पर घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट में चंदा किन्नर को भी बनाया गया उम्मीदवार।
दमोह की मलहरा विधानसभा से चंदा किन्नर लड़ेंगी विधानसभा का चुनाव।