अवैध शराब के विरुद्ध थाना पानसेमल पुलिस की कार्यवाही

थाना पानसेमल पुलिस द्वारा ग्राम सांपखड़की, चुनाभट्टी मे अवैध 400 लीटर महुआ लहान किमती 10000 रुपये का नष्ट किया गया
आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोद निर्देशन में थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों अवैध शराब, सट्टा-जुआ, मादक पदार्थ आदि के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने व अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है l पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर व एसडीओपी राजपुर श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पानसेमल से रमेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर दिनांक 25.08.23 आवेश शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए ग्राम दिवड़ीया, देवधर मे दबिश दी गई जिसमे अवैध रुप से शराब निर्माण की सामग्री एवं महुआ लहान 400 लीटर करीबन किमती 10,000 रुपये का नष्ट किया गया । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पानसेमल रमेश तिवारी, जानी चारेल, हेमराज वर्मा, सुमीत मीणा,आरक्षक महेन्द्र प्रजापत,कनसिह भाबर का सराहनीय योगदान रहा है।
थाना प्रभारी पानसेमल द्वारा बताया गया कि अवैध शराब निर्माण करने वालो के विरूध्द लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

पानसेमल से बड़वानी लाइव के लिए अमृत ईशी की रिपोर्ट