5 साल में सबसे बड़ी कार्यवाही 40 हथियार पकड़े

बड़वानी – हथियारों का जखीरा बरामद , 40 हथियार सहित 3 आरोपी गिरफ्तार , 15 देशी पिस्टल मूल्य 3 लाख , 25 देशी 12 बार मूल्य 1 लाख 25 हजार , राजस्थान के चुरू और झुनझुन जिले के आरोपी गिरफ्तार , 23 वर्षीय नरेंद्र राठौड़ रतनगढ़ , 20 वर्षीय राहुल मेहदिया मुकंदगढ़ दोनो आरोपी राजस्थान, 1 आरोपी 20 वर्षीय सतपाल सिंह बरनाला निवासी पलसूद गिरफ्तार , नेशनल हाइवे 3 पर जुलवानीय के पास ढाबे से किया गिरफ्तार , 5 हजार से 20 हजार के भाव में एमपी से हथियार खरीदकर राजस्थान में 35 से 40 हजार में बेचते थे , सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्त बनकर हथियार खरीदने के ग्राहक को ढूंढते थे आरोपी , जुलवानीया थाना क्षेत्र का मामला , पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा ।

बड़वानी हेमन्त गर्ग

*आगामी विधानसभा चूनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में बड़वानी पुलिस की अवैध हथियार माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।*

*अंतरराज्यीय हथियारों के सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़े*

*40 हथियार (फायर आर्म्स) किए गए जप्त*

*आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से हथियारों की खरीद-फरोखत को दिया जाता था अंजाम*

*हथियारों की तस्करी में उपयोग की गई स्विफ्ट कार भी जप्त*

*कुल मश्रुका 08 लाख 50हजार रुपए का मश्रुका किया जप्त, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार*

*आरोपियों से एक मोबाइल भी किया जप्त*

*गिरफ्तार आरोपियों में एक सिकलीगर भी*

*राजस्थान के झूनझूनू जिले के अंतर्राज्यीय हथियार सौदागर नरेन्द्र राजपुत, राहूल मेघवाल एवं ग्राम उंडीखोदरी थाना पलसुद के सतपाल बरनाला को हिरासत में लेकर कुल 40 फायर आर्म्स(15 पिस्टल,25 देशी कट्टे ), मारूती स्वीप्ट कार,मोबाईल फोन सहित कुल 8 लाख ,45 हजार रूपए की सामग्री ज़ब्त।*

*पंजीबद्ध अप.क्र. 296/2023 धारा-25 (1)(a), 25(1-AA), 25(1-A), आर्म्स एक्ट*

*आरोपी-*
*1.नरेन्द्र पिता लक्ष्मणसिह राठौढ जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी ग्राम गोरीसर थाना रतनगढ,जिला चुरू राजस्थान*

*2. राहूल पिता बलवीर सिह मेंहदिया जाति मेघवाल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्रामभाडासी थाना मुकुंदगढ जिला झूनझुनू राजस्थान*

*3.सतपाल पिता महेन्द्रसिह बरनाला जाति सिकली उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम उंडलीखोदरी थाना पलसूद जिला बडवानी*

*अपराधी का पूर्व रिकॉर्ड के बारे में संबंधित थाने से पता किया जा रहा हैl*

*जप्त की गई सामग्री*

*1.देशी पिस्टल 15 नग, कीमती 3,00,000 रूपये 2. देसी 12 बोर कट्टे 25 नग कीमती 1 लाख 25 हजार रूपये*
*3.मारूती स्वीप्ट कार RJ- 02- cc- 3278 किमती 4,00,000*

*4.मोबाइल फोन कीमती 20 हजार रुपये*,

*कुल जब्त मश्रुका कीमती 8 लाख 45 हजार रुपये*

*संक्षिप्त विवरण*

आगामी विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने अवैध आग्नेय अस्त्र हथियार निर्माण एवं बिक्री को जड़ से ध्वस्त करने के लिए बड़वानी जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त
थाना प्रभारियों को अवैध हथियार, आर्म्स निर्माण एवं क्रय-विक्रय करने वाले अपराधियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है ।

जुलवानिया थाना प्रभारी श्री रामकृष्ण लोवंशी ने पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर एवं एस.डी.ओ.पी. राजपुर श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में अवैध हथियार खरीदी बिक्री करने वालो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु थाना जुलवानिया पर एक टीम गठित की थी । टीम ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया तो पुलिस टीम को विश्वसनीय मूखबीर से सूचना प्राप्त हुई की राजस्थान के कुछ हथियार तस्कर बडवानी जिले में हथियारो की खरीदी करने के लिये आये हुये है जो जुलवानिया एबी रोड स्थित राजस्थान ढाबे के पास हथियारो की एक बडी डिल होने वाली है यदि पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी की जावे तो हथियारो की एक बडी खेप पकडी जा सकती है, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया जाकर थाना प्रभारी रामकृष्ण लोवंशी अपनी टीम लेकर मुखबिर के बताए अनुसार एबी रोड राजस्थानी ढाबा के पास अपनी उपस्थिती छुपाते हुये पहुचे जहां पर मूखबिर बताये नंबर की सफेद रंग डीजायर कार खडी थी जहां पर कार मे तीन व्यक्ति बैठे थे जो आपस मे बातचीत कर रहै थे कार की घेराबंदी कर उन्है पकडा व नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम 1 नरेन्द्र पिता लक्ष्मणसिह राठौढ जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी ग्राम गोरीसर थाना रतनगढ जिला चुरू राजस्थान 2 राहूल पिता बलवीर सिह मेंहदिया जाति मेघवाल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम भाडासी थाना मुकुंदगढ जिला झूनझुनू राजस्थान 3 सतपाल पिता महेन्द्रसिह बरनाला जाति सिकली उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम उंडलीखोदरी थाना पलसूद जिला बडवानी के रहने वाले बताये जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 15 नग देशी पिस्टल एवं 25 नग 12 बोर देसी कट्टे रखे मिले पूछताछ में आरोपीगण ने हथियार सतपाल बरनाला से खरीदकर राजस्थान ले जाना बताया आरोपीगण का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से आरोपीगण के कब्जे से कुल 40 फायर आर्म्स जप्त कर आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर थाना जुलवानिया पर आरोपी नरेन्द्र, राहूल, सतपाल के विरूध्द अपराध क्रमांक 296/2023 296/2023 धारा-25 (1)(a), 25(1-AA), 25(1-A), आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
किससे हथियार खरीदते और, कहां ले जा रहे थे
इस संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि ग्राम उंडली खोदरी के सतपाल पिता महेन्द्रसिह बरनाला से पिस्टल 20 हजार रूपये के भाव से एवं 12 बोर कट्टे 5000 रूपये प्रति कट्टा के भाव से खरीदे है जो राजस्थान के झूनझूनू के आसपास क्षैत्र मे पिस्टल को 35, से 40 हजार, रूपये प्रति पिस्टल एवं 12 बोर कट्टा 15 से 20 हजार रूपये प्रति कट्टे के भाव मे बेचते है

*तरीका ए वारदात*
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह फेसबुक ,इंस्टाग्राम, के माध्यम से दोस्त बनाकर ग्राहकों की तलाश करते है और जब सही ग्राहक मिल जाता है तो व्हाट्सएप पर उसको हथियारों की फोटो भेज कर सौदा तय करते है और उसके बाद वे कम कीमत में, पिस्टल 20 हजार में और 12 बोर कट्टा 5 हजार में के भाव से खरीदकर ,एक पिस्टल को 35 से ₹ 40 हजार रुपए में एवं कट्टे को 25 से ₹30 हजार में राजस्थान मे बेचकर मोटा लाभ कमाते है,आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर उनसे और भी पूछताछ की जाएगी
विशेष भुमिका
थाना प्रभारी रामकृष्ण लोवंशी, सउनि विक्रमसिह किराडे, सउनि प्रवीण मंडलोई, सउनि आशीष शर्मा, सउनि गोपाल सोलंकी, प्र.आर. क्रमांक 22 अरविंद यादव, प्र.आर. क्रमांक 59 सतीश पाटीदार, प्र.आर. क्रमांक 415 मुकेश मंडलोई, प्र.आर. क्रमांक 305 प्रशांत सोलंकी, प्र.आर. क्रमांक 90 अजय यादव, आरक्षक , 209 अमजद पठान, आर. 303 राजेन्द्र डावर,आर. 282 राजकुमार आर्य, आर 73 सुनिल करोले आर 533 सुनिल वर्मा ,आरक्षक योगेश्वर चौहान, आरक्षक यादवेन्द्र चौहान का विशेष योगदान रहा।
एसपी श्री पुनीत गेहलोद ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।