राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी को अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

 

बड़वानी जिले के दिव्यांग छात्रों ने राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी को अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।।

*बड़वानी:-* बड़वानी जिले के दिव्यांग विद्यार्थियों ने गुरुवार को राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी से भेंट कर अपनी समस्याओं के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा।।
पत्र के माध्यम से दिव्यांग विद्यार्थियों ने बताया कि पिछले दिनो हुई प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर नोकरी लगे अभ्यर्थियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाये। क्योंकि ये लोग हम जैसे जो वास्तविक दिव्यांग है उनका हक और अधिकार छीन रहे हैं।
क्योंकि इस स्थिति में जो वास्तविक दिव्यांग होता है वह चयन प्रकिया से बाहर हो जाता है, और उसके बाद प्रतीक्षा सूची जारी नही की जाती है। जिसकी वजह से हम जीवन भर नोकरी नही लग पाते हैं। 2016 तक जातिगत कोटा दिया जाता था। जिसमें सभी जाति समुदाय को नोकरी की पात्रता होती थी,परन्तु जब से यह कोटा समाप्त किया गया है,तब से अनुसूचित जनजाति , अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी भर्ती परीक्षाओं में बहुत कम चयनित हो रहे है। हमें जातिगत कोटा दिया जाए साथ ही साथ हमे केवल 6% कोटा ही आरक्षित किया गया है जिसे बढ़ाकर 12% किया जाए और सरकार हमे स्थाई रोजगार प्रदान किया जाए तथा दिव्यांगों को उनकी योग्यता के अनुसार विभागों में सीधी भर्ती हो।
राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने सभी दिव्यांग युवा साथियों को आश्वस्त किया कि आपकी समस्याओं के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान को पत्र के माध्यम से अवगत कराकर उचित निराकरण के लिए प्रयास करूंगा।।