संसद का मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में कुल 25 विधेयक पारित हुए

*संसद का मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में कुल 25 विधेयक पारित हुए –*
*सांसद गजेन्‍द्रसिंह पटेल*
संसद का मानसून सत्र के दौरान यह एक महत्वपूर्ण क्षण है जब हम सभी सांसदों ने एक साथ काम करके राष्ट्र के विकास और सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। विपक्ष ने इन बिल को पारित करने में कई विरोध प्रदर्शन कर संसद की कार्यवाही को बाधित एवं देश की जनता को गुमराह करने का षड़यंत्र रचा गया । इस कढ़े विरोध के बावजूद भी हमारी केन्‍द्र सरकार ने 25 विधेयक पारित कर हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाए। संसद में विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की है, हमने विभिन्न क्षेत्रों में सुधार करने के लिए कठिन परिश्रम किया है – जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, कृषि, और विज्ञान और प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, पर्यावरण सुरक्षा और भी कई महत्वपूर्ण मुद्दे। हमारी सरकार ने दिल्‍ली एन.सी.टी. में भ्रष्‍टाचार मुक्‍त शासन, देश में डिजिटल डेटा को सुरक्षित और विनियमित करना, मध्‍यस्‍थता विधेयक, भारत में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा, जलीय कृषि गतिविधियों के पंजीकरण करने में तेजी लाना आदि । मैं बहुत खुश हूँ कि हमारे संसद के सदस्यों ने पारित बिलों के माध्यम से आम जनता के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया है। गरीबों के लिए सुविधाएँ और मौके बढ़ाने के लिए हमारे प्रयासों को सफल बनाने में हमारी संघर्षरत दृष्टि को मैं सराहना चाहता हूँ। इस अद्वितीय संसदीय सत्र के दौरान, हमने विभाजन को पार करके, विचारों के माध्यम से सशक्त और सहयोगी निर्णय लेने की महत्वपूर्णता को साबित किया है। हमारे लोकतंत्र की मजबूती और संरचना को देखते हुए, मैं विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि हम अपने सामर्थ्य और संकल्प से सशक्त भारत की नींव को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे। हमारे राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। इन बिलों के पास होने से हमने दिखाया है कि विभाजन के बजाय हम एकता की ओर बढ़ रहे हैं और राष्ट्र के हित में साथी बनकर काम कर रहे हैं। हमारे संविदान में निहित मूल भावनाओं के प्रति हमारे समर्पण का परिचय है और हम सभी इसे पूरी तरह से अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे परिश्रम और समर्पण का परिणाम लोकसभा में 25 महत्वपूर्ण बिलों के पारित हो जाने में मिल रहा है, जो हमारे देश के विकास और कल्याण के प्रति हमारे प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ये बिल न केवल कई क्षेत्रों में सुधार लाएंगे, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होंगे। 15 अगस्‍त, 2023 को देश की आजादी का अमृत महोत्‍सव का समापन हुआ तथा 16 अगस्‍त से भारत को अमृत काल में ले जाने की दिशा में अपने कदमों को मजबूती से आगे बढ़ाया है । जब देश आजादी का शताब्‍दी वर्ष महोत्‍सव मना रहा होगा तब दुनिया भारत को विकसित, समृध्‍द, सशक्‍त व शक्तिशाली राष्‍ट्र के रूप में देखेगी । इन महत्‍वपूर्ण विधेयक के पारित होने पर खरगोन-बड़वानी लोकसभा की देवतुल्‍य जनता की ओर से केन्‍द्र सरकार का धन्‍यावाद एवं आभार।
धन्यवाद, जय हिंद !