MP में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को CM शिवराज की बड़ी सौग़ात

*MP में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को CM शिवराज की बड़ी सौग़ात*

पुलिस समागम कार्यक्रम में की गई घोषणाओं पर हुआ अमल

पुलिस थानों में पदस्थ आरक्षक से लेकर उप निरीक्षक को मिलेगी सुविधा

मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने पुलिस परिवार समागम में की थी घोषणा

गृह विभाग ने लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं

अब 18 रुपये प्रतिमाह साइिकल भत्ते की जगह हर माह 15 लीटर पेट्रोल के लिए राशि दी जाएगी

पौष्टिक आहार भत्ता प्रतिमाह 650 रुपये की जगह एक हजार रुपये दिया जाएगा

वर्दी नवीनीकरण अनुदान को 500 से बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया

कानून व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को मिलने वाले निश्शुल्क भोजन की दरों को 70 प्रतिदिन से बढ़ाकर सौ रुपये किया गया

आरक्षक और प्रधान आरक्षक को प्रतिवर्ष मिलने वाले वर्दी भत्ते की राशि क्रमश : 2500 और 3000 से बढ़ाकर 5000 रुपये की गई

एसएएफ के अराजपत्रित कर्मचारियों को एसएएफ भत्ता एक हजार रुपये दिया जाएगा

ऐसे पुलिसकर्मी जिन्हें पहले से यह भत्ता मिल रहा है उन्हें इसकी पात्रता नहीं रहेगी