आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत

*बड़वानी विधानसभा में हुआ आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत…*

*बड़वानी के निवाली और पांसमेल ब्लॉक की नुक्कड़ सभा मे बड़ी संख्या में आदिवासियों ने किया स्वागत…*

*लूट कर बनी शिवराज सरकार ने पूरे प्रदेश में लूट मचा रखी है…भूरिया*

*भाजपा सरकार में पूरे प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार और अपमान हो रहा है…*

बड़वानी । प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार एवं शोषण की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ऐसा एक दिन भी नहीं जा रहा है जिसमें आदिवासी समाज दलितो के साथ कोई अपराधिक घटना न घट रही हो। मध्य प्रदेश में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। जिसको लेकर मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया एवं मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामु टेकाम जी एवं प्रकोष्ठ की महिला अध्य्क्ष चन्दा सरवटे जी द्वारा आदिवासी स्वाभिमान यात्रा 19 जुलाई से सीधी से निकाली गई है जो सेंधवा होते हुए बड़वानी पहुची।

उपरोक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया ने बताया कि आज प्रातः 10 बजे सेंधवा से प्रारम्भ हुई आदिवासी यात्रा बड़वानी की विधानसभा सिलदड,चाटली,खेड़ी फाटा, पुरुषखेड़ा,कुसमिया,निवाली,ख़रीखाम, मोयदा दोन्द्ववाड़ा होते हुए पांसमेल पहुची जहाँ नुक्कड़ सभा मे आदिवासी यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत विधायक चंद्रप्रभा किराड़े के नेतृत्व में किया गया यात्रा यहाँ से चिकल्या,हिरकाये, सिंलवाद में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए शहीद भीमा नायक स्मारक धाबा बावड़ी पर नमन करते हुए बड़वानी झंडा चौक पर सभा को संबोधित करेंगे।

निवाली ब्लॉक के साथ पांसमेल नुक्कड़ सभा को संबोधित किया नुक्कड़ सभा मे मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि पूरे देश ने मणिपुर कांड को सोशल मीडिया एवं मीडिया के माध्यम से लोगों ने देखा किस तरह से आदिवासी महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया गया, गैंग रेप किया गया, उन्हें निर्वस्त्र कर घुमाया गया। उनके परिवार जनों की हत्या कर दी गई । रूह कांप जाती है यह सब देखकर। उन्होंने आगे कहा कि सबसे ज्यादा दुख तो तब होता है जब मणिपुर का मुख्यमंत्री बड़ी बेशर्मी से कहता है कि ऐसी तो सैकड़ों घटनाएं हो चुकी है । और मणिपुर की राज्यपाल के द्वारा राज्य की अति गंभीर स्थिति से केंद्र की मोदी सरकार को अवगत कराने के बावजूद भाजपा की सरकार आंख मूंदकर बैठे रहती है।भाजपा की बांटने की राजनीति का शिकार हमारे देश का अभिन्न अंग मणिपुर मे हो रहा है। इसी तरह से भाजपा शासित मध्यप्रदेश में सीधी में हमारे आदिवासी भाई के ऊपर पेशाब की जाती है नेमावर में हमारी मां बहनों के साथ बलात्कार करके उन्हीं को 10 फीट जमीन के नीचे गाड़ दिया जाता है। नीमच में हमारे आदिवासी भाई को गाड़ी में बांधकर घसीट कर उसकी हत्या की जाती है। ऐसा ही वीभत्स कांड गुना में होता है । ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है हमारे छिंदवाड़ा जिले से लगे सिवनी के सिमरिया में दो आदिवासी भाइयों पर झूठे आरोप लगाकर पीट-पीटकर मार दिया जाता है। इन सब घटनाओं में एक बात समान है कि पीड़ित पक्ष हमारा आदिवासी समाज है और सभी मामलों के आरोपी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं । और भारतीय जनता पार्टी सरकार के संरक्षण प्राप्त लोग हैं। जब ऐसी शर्मसार करने वाली घटनाएं होती है तब हमारे नेता माननीय कमलनाथ जी के निर्देश पर हमें आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकालने की आवश्यकता होती है।
आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का उद्देश्य एकदम साफ है यह यात्रा आदिवासियों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए निकाली जा रही है यह यात्रा आदिवासियों का स्वाभिमान जगाने के लिए निकाली जा रही है। यह यात्रा आदिवासियों की दुश्मन भाजपा से आदिवासी भाइयों को सावधान करने के लिए निकाली जा रही है। डॉ विक्रांत भूरिया ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में बैकलॉग के डेढ़ लाख पद खाली पड़े हैं और भाजपा की सरकार द्वारा इनमें भर्ती नहीं की जा रही है । एससी एसटी के बच्चों को दो-दो साल स्कॉलरशिप नहीं दी जा रही है प्रदेश के गरीब मजदूर वर्ग को रोजगार के अभाव में पलायन करना पड़ रहा है।

भाजपा सरकार में आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को बेची जा रही है श्री भूरिया ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछले 18 सालों में आदिवासी भाइयों की 92 हजार एकड़ जमीन जिसका बाजार मूल्य 20 हजार करोड़ रुपए है साठगांठ से बेच कर स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी द्वारा आदिवासी संरक्षण के लिए बनाए गए कानून का उल्लंघन किया गया । इतना ही नहीं भाजपा सरकार में आदिवासी वर्ग पर 30,000 से ज्यादा पुलिस के मामले दर्ज किए गए हैं । छह लाख सत्तर हजार से अधिक पट्टे जो कमलनाथ जी की कांग्रेस सरकार में दिया जाना निश्चित किया था उनमें से तीन लाख पट्टे निरस्त कर दिए गए हैं । इन सब घटनाओं एवं कृत्यों से यह सिद्ध होता है कि भाजपा नेता एवं भाजपा सरकार की मानसिकता आदिवासी विरोधी है। श्री भूरिया ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार ना आदिवासी समाज को सुरक्षा दे पा रही है ना ही शिक्षा दे पा रही है ना ही स्वास्थ्य सुविधा दे पा रही है इसलिए कांग्रेस पार्टी ने यह तय किया कि वह आदिवासी स्वाभिमान की लड़ाई लड़ेगी आदिवासी पहचान की लड़ाई लड़ेगी और इस यात्रा के माध्यम से हम सभी गांव गांव गली मोहल्लों में चौपाल लगाकर प्रदेशवासियों को जागरूक कर रहे हैं।
कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम टेकाम ने संबोधित करते हुए कहा कि हम आदिवासियों के हितों की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेंगे और आदिवासियों को सम्मान दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने 22 किलोमीटर की यह यात्रा जो 19 जुलाई से 7 अगस्त तक चलेगी जिसमें लगभग 36 विधानसभा सीटों तक यह यात्रा पहुंचेगी और आदिवासियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का काम करेगी ।
विधायक चंद्रप्रभा किराड़े ने कहा कि पूरे प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर है आने वाले विधानसभा चुनाव में परिवर्तन का होना निश्चित है। कमलनाथ जी के नेतृत्व में हम 150 सीटो के प्रचण्ड बहुत के सरकार बनाने जा रहे है। कांग्रेस की नारी सम्मान और किसान न्याय योजना को जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है और प्रदेश की जनता को पूर्ण विश्वास है कमलनाथ जी की सरकार बनते ही उन्हें इस योजना का लाभ मिलना प्रारम्भ हो जायेगा।
संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा कि एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पैसा एक्ट लागू करने का झूठा छलावा करते है और उनकी सरकार आदिवासियों से उनका अधिकार छीनने का काम करती है इसी भाजपा सरकार के मंत्री सागर में आदिवासियों के घरों पर बुल्डोजर चलवाते है,सीधी में भारत की सबसे प्राचीन सभ्यता पर भाजपा के नेता पेशाब करते है,उक्त घटना ने मध्यप्रदेश के साथ पूरी मानव सभ्यता को शर्मसार कर कलंकित कर दिया है ,उक्त घटनाओ से आदिवासीयो के मन को गहरा अघात पहुचा है। भाजपा सरकार का असली चेहरा प्रदेश की जनता के साथ आदिवासी वर्ग भी देख चुका है। भाजपा सरकार अपने गिरते हुए जनाधार और खिसकती हुई राजनीतिक जमीन बचाने के लिए कितने भी प्रयास कर मुफ्त रेवड़िया बाट ले पर प्रदेश की जनता ने परिवर्तन का संकल्प ले लिया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में आदिवासी वर्ग के जन कल्याण एवं सामाजिक उत्थान लिए वचन पत्र जारी करेंगे।

नुक्कड़ सभा मे युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। नुक्कड़ सभा को विधायक चंद्रप्रभा किराड़े जी,कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ की महिला अध्यक्ष चंदा सरवटे ने भी संबोधित किया।

स्वाभिमान यात्रा में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह दरबार,विधायक चंद्रप्रभा किराड़े,संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया,अशोक डाबर,अनिल रावत,अनिल सिलदार सोलंकी,मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अभिषेक ठक्कर, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य गोयल सहित बड़ी संख्या आदिवासी वर्ग और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्रीमान संपादक महोदय मीडिया विभाग
ससम्मान प्रकाशनार्थ मप्र कांग्रेस कमेटी