गृह मंत्री अमित शाह को पंडित काशी महाराज ने गीता भेंट की,सहर्ष स्वीकार कर शाह ने किया अभिवादन,आज मप्र के दौरे पर आए ग्रह मंत्री अमित शाह भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव पहुंचे पूजा अर्चना के बाद अमित शाह का प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित कपिल शर्मा (काशी महाराज जी) ने स्वागत कर उन्हें जानापाव की जानकारी देने के साथ भागवत गीता भी भेंट की इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य नेता भी थे,गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के ठीक पहले अमित शाह के मप्र में लगातार दौरे हो रहे हैं आज ऐसे में ब्राह्मण समाज की आस्था का केंद्र जानापाव जहां शाह का आगमन हुआ उसे ब्राह्मणों को साथ लेने के दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है, वही संघ में अपनी मजबूत पकड़ वाले श्री कपिल शर्मा काशी महाराज की भी आज शाह से मुलाकात हुई है ।