वृक्ष लगाने का संकल्प लिया

*विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस* के उपलक्ष में प्रज्ञा लर्नर्स हब, माय-स्पार्टन जिम व अंसरा क्रिएशन द्वारा आज आदर्श महिला मंडल विद्यालय में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसमें कई तरह के वृक्ष जैसे आम, बादाम,पारिजात, कनेर व अन्य तरह के पौधे शिक्षिका सोनिया जोशी, जिम संचालक हिमांशु बोरसे व उत्तरा बुनकर जी के 108 व्रक्ष लगाने के सकंल्प के साथ लगाए गए, जिसमे मुख्य अतिथि न.पा.अध्यक्ष श्रीमती बसंती जी यादव, उपाध्यक्ष श्री मोहन जोशी जी, अधिवक्ता एम. देसाई, अधिवक्ता श्याम एकडी, थाना प्रभारी श्रीमती यादव जी, डॉ गिरीश कानूनगो, डॉ शिरीष दुबे, डॉ अश्विन जैन, डॉ अर्चना पटेल, समाजसेवी श्री परेश सेठिया, श्री अशोक मंदावने व आदर्श महिला मंडल कार्यकारणी उपस्थित हो कर सभी ने प्रकृति को बचाने के लिए व्रक्ष लगाने की अपील की।