पूजन सामग्री वाहन आज धार्मिक स्थलों के लिए समर्पित किया जाता है । धर्म एक आस्था से जुड़ा महत्वपूर्ण पहलू है इससे जुड़े हर पहलू को ध्यान में रखकर कार्य करने की आवश्यकता है। इसको मध्यनजर रखते हुए नपा ने मंदिर मजीद गुरुद्वारा से निकलने वाले पूजन सामग्री को संग्रहित करने हेतु नपा द्वारा एक वाहन पृथक से शुरू किया गया हे जो सभी धार्मिक स्थलों पर जाकर विसर्जन करने वाली सामग्री को संग्रहित कर नपा द्वारा एक कुंड का निर्माण कर उसमे विसर्जित किया जाएगा। उक्त बात नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने पूजन सामग्री संग्रहित वाहन की पूजन व हरी झंडी दिखाते हुए व्यक्त की ।
यादव ने कहा कि मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों पर निकलने वाली पूजन सामग्री को विसर्जित करने में परेशानी आ रही है उक्त सामग्री कभी कचरा वाहन या गंदे नाले में डाल दी जाती है जिससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही थी । कुछ लोगो ने मुझे अवगत भी कराया था उसको मध्य नजर रखते हुए यह व्यवस्था की गई हैं । इस अवसर पर एस वीरा स्वामी ने कहा कि धार्मिक आस्था को देखते हुए नपा ने अच्छा निर्णय लिया है। इस पूजन सामग्री से नपा अगरबत्ती, खाद या अन्य सामग्री का भी निर्माण करने पर भी विचार करना चाहिए । अथिति के रूप में नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल पवार भी मौजूद थे । कार्यक्रम के पूर्व नपा अध्यक्ष व अथितिओ ने राजराजेश्वर भगवान के पूजन कर वाहन का पूजन कर रॉबिन काट कर वाहन को हरी झंडी दिखाई । सांसद प्रतिनिधि अरुण चौधरी, सुनील उपाध्याय भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, सुरेश गर्ग, पार्षद लक्ष्मी शर्मा, ललिता शर्मा, कांताबाई यादव, छोटू चौधरी, कमल पाटिल, निलेश यादव, सचिन शर्मा, गणेश राठौड़, प्रकाश निकुम, अखिलेश पवार, शकीर मंसूरी, इकबाल शाह, विवेक छाबड़ा, श्याम पाटिल, सीएमओ कमलेश पाटीदार, राजेश मिश्रा, दयानंद पाटीदार, सचिन अलूने विशाल जोशी, अमित जाधव, निलेश पालीवाल आदि उपस्थित थे।
Prev Post
Next Post