हज के लिए रवाना होने वाले वरिष्ठ अभिभाषक का कियॉ स्वागत

हज के लिए रवाना होने वाले वरिष्ठ अभिभाषक का कियॉ स्वागत

सेंधवा – अभिभाषक संघ सेंधवा के सदस्यो द्वारा अभिभाषक संघ सेंधवा के वरिष्ठ सदस्य जफर एहमद शेख के सपत्नीक हज पर रवाना होने से पूर्व न्यायालय परिसर में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए वरिष्ठ अभिभाषक एम आर देसाई,श्याम एकडी, जितेन्द्र पालीवाल एवं अभिभाषक संघ सेंधवा के अध्यक्ष अजीत सिंह खनूजा ने जफर अहमद शेख को उनकी पवित्र हज यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी स्वागत के पश्चात जफर अहमद शेख जी ने अभिभाषक संघ सेंधवा के सभी सदस्यों का आभार माना और उन्होंने कहा कि वे इस पवित्र यात्रा में ऊपर वाले से सभी के लिए सुख शांति के साथ ही देश एवं शहर में अमन सुख शांति रहे सभी खूब उन्नति एवं प्रगति करे सभी मे आपसी भाई चारा बना रहे ये दुवा करेगे उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ अभिभाषक एम आर देसाई,श्याम एकडी,अजित सिंह खनूजा,जितेन्द्र सिंह चौहान,ओम जोशी,नरेन्द्र तिवारी,संतोष सोनी,हर्षद गुप्ते,शान्ति लाल वर्मा,हरी शंकर बालिचा,अश्विनी शर्मा,अंतिम सिंह कुशवाह,प्रिन्स शर्मा,कैलाश तरोले,मयूर गर्ग,संकेत कुशवाह,अतुल मण्डलोई,सुमित सिंह कुशवाह आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे।