पुलिस ने बालिकाओं को किया जागरूक

ऑपरेशन एहसास के अंतर्गत थाना सेंधवा शहर पुलिस ने राबिया बदरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर बालिकाओ को किया जागरुक

पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं श्रीमान अति. पुलिस महानिदेशक (महिला सुरक्षा) द्वारा बालक एवं बालिकाओ में जागरुकता हेतु ऑपरेशन एहसास चलाया जा रहा हैं ।

ऑपरेशन एहसास के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी द्वारा सभी थाना प्रभारियो को थाना स्तर पर स्कुल एवं कालेज में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चो को जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया हैं ।

थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा दिनांक 27.05.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री आर.डी. प्रजापति एवं श्री मान एसडीओपी महोदय श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में राबिया बदरी स्कूल सेंधवा में ऑपरेशन एहसास के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान स्कुल की बालिकाओ को गुड टच – टच, बच्चो से संबंधित लैंगिक अपराधों, सायबर क्राइम के बारे में एवं अपराधो से कैसे बचा जाये एवं अपराध घटित होने पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100, महिला हेल्प लाइन नंबर 1090, चाइल्ड लाइन नंबर 1098 एवं सायबर अपराध की शिकायत हेतु 1530 नंबर पर शिकायत दर्ज कराये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई ।

कार्यक्रम मे शामिलः- निरीक्षक राजेश यादव, उप निरीक्षक त्रिवेणी राजपुत, म. आर. संगीता , म.आर. सुरभी, एवं राबिया बदरी स्कूल सेंधवा की शिक्षिका उपस्थित रही ।

कमल सिंह चौहान
एसडीओपी सेंधवा