आज रेडक्रास दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 534 यूनिट बल्ड डोनेशन हुवा शहर में इतनी बड़ी संख्या में बल्ड डोनेशन पहली बार हुवा सेंधवा का पिछला रिकार्ड 351 यूनिट का था आज कुल 1013 ने शुगर बीपी और थायराइड किडनी लीवर सहित 80 प्रकार की जांच निशुल्क करवाई आज इस अवसर। पर एसडीएम अभिषेक सराफ नायब तहसीलदार राहुल सोलंकी सुधीर शर्मा भवरसीह चौहान संतोष कोठारी वरला एसडीओपी कामलसिह चौहान शहर थाना प्रभारी राजेश यादव ग्रामीण थाना प्रभारी अनोख सिंह ने भी रक्तदान कियाआज इस अवसर पर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष गिरवर शर्मा शर्मा नमकीन की ओर से दिनभर पोहे जलेबी चाय का स्टाल भाजपा महिला जिलाध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा की ओर से फल मानव सेवा समिति और रोटरी क्लब की ओर से फ्रूटी रखी गई इस अवसर पर मानव सेवा समिति सुभाषचंद बोस रक्तदान समिति पालीवाल समाज नगरपालिका पार्षद महाराष्टीयन समाज ब्राह्मण समाज अग्रवाल समाज पाटिल समाज जैन समाज मुस्लिम समाज सिख समाज शाह मिक्सिन रक्तदान कमेटी भाजपा महिला मोर्चा रोटरी क्लब लायंस क्लब पत्रकार बंधु ने लोगो ने अपने अपने समाज के रक्त दाताओं से बल्ड डोनेशन करवाया
*इस अवसर पर सभी सामाजिक संगठन और स्माजसेवियो ने एसडीएम अभिषेक सराफ से सेंधवा शासकीय अस्पताल में बल्ड बैंक खोलने की मांग की*