डॉक्टर्स एसोसिएशन ने किया वर्कशॉप का आयोजन

डॉक्टर एसोसिएशन सेंधवा द्वारा यूपीएससी सीएसई प्रशासनिक सेवा तैयारी पूर्व प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर सेंधवा एसडीएम अभिषेक सराफ सेंधवा प्रभारी तहसीलदार राहुल सोलंकी जीरन तहसीलदार मनीष पांडे मौजूद रहे आपने किस प्रकार संघर्ष किया और किस प्रकार परीक्षाओं की तैयारियां कि अपने अनुभव साझा किए जिसमें विद्यार्थियों द्वारा भी तैयारियों को लेकर प्रश्न पूछे गए जिसके जवाब अतिथियों द्वारा दिए गए एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ श्रीश दुबे ने बताया कार्यक्रम में 175 छात्रों की उपस्थिति रही कार्यक्रम कार्यक्रम में डॉक्टर दिनेश गौड़ एमके जैन अतुल शाह सुमित अग्रवाल नंद किशोर राठौड़ अजय गुप्ता अनिल मोरे अभिजीत यादव अश्विन जैन पीयूष झवर गोपाल राठौड़ जीशान मंसूरी तनवीर शेख सागर सरा डॉक्टर नागरेजी चंचल मित्तल दीपाली जैन दीपिका झवर राशि लालका वर्षा दुबे मौजूद रहे अतिथियों का आभार डॉ मयंक शर्मा ने किया कार्यक्रम का संचालन डॉ. किंशुक लालका द्वारा किया गया