*माफिया अभियान के तहत बड़वानी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही* ।
*संगठित गिरोह बनाकर कूट रचित दस्तावेज तैयार करते हुए वाहनों को अवैध रूप से आरटीओ बेरियर से पास करवाने वाली गैंग का पर्दाफाश*।
• *व्हाटसएप ग्रुप ”बेरियर के डाकू” बनाकर लम्बे समय से सक्रिय था संगठित गिरोह*।
• *कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से वाहनों को मध्यप्रदेश के अलग-अलग बरियरों से पास करवाकर शासन को पहॅुचायी लाखों रूपये की राजस्व क्षति-*
• *01 लैपटॉप,01 प्रिंटर,11 मोबाईल फोन,सेकडों कूट रचित दस्तावेज किए गए जप्त*।
• *बड़वानी पुलिस ने चार टीम बनाकर अलग-अलग जगहो पर दी दबिश गैंग के सरगना मोहम्मद हुसैन तथा सद्दाम अंसारी सहित कुल 09 लोगों को किया गिरफ्तार*
• *धारा420,467,468,471 भा0द0वि0 के तहत किया प्रकरण पंजीबद्ध*
*घटनाक्रमः* –
बड़वानी पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद को लम्बेस समय से सूचनाएं प्राप्त् हो रही थी बड़वानी में एक संगठित गिरोह सक्रिय है जो कि कूट रचित दस्तावेज तैयार करता है और उसके जरिये वाहनों को बेरियर से पास करवाता है । पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद द्वारा अति0 पु0अ0, श्री आर0डी0 प्रजापति को पूरे गिरोह को पकड़ने हेतु अलग-अलग टीम बनाने हेतु निर्देशित किया । जिस पर चार टीमें बनायी गई जिसमें एक टीम डी0एस0पी0 एजेके, श्री कुंदन मण्डलोई के नेतृत्व में, एक टीम एस0डी0ओ0पी0 सेंधवा श्री कमल चौहान के नेतृत्व में, एक टीम टी0आई0 सेधवा ग्रामीण, श्री अनोख सिंधिया के नेतृत्व में, एक टीम थाना प्रभारी नागलवाड़ी सोनल सिसोदिया के नेतृत्व बनायी गई। चारों टीमों ने48 घण्टे के अंदर अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई l पूरे गैंग के गिरोह को पकड़ा और भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, लेपटाप, प्रिंटर जप्तई किए । थाना नागलवाड़ी पर अपराध क्रमांक 102/2023 धारा 420,467,468,471 भा0द0वि0 का पजींबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया । आरोपियों के बैंक खातों एवं संगठित अपराध में सृजित अवैध सम्पपत्ति की जानकारी ली जा रही है ।
*वारदात का तरीका-*
मोहम्मद हुसैन और सद्दाम अंसारी ट्रक वालो से सम्पर्क करते थे कि किन-किन ट्रक वालों के पास दस्तावेज नहीं उनकी लिस्ट बनाकर टीम नम्ब- 02 को देते कि टीम लेपटाप और फोन की मदद से उनके कूट रचित दस्तावेज बनाते थे । टीम नं- 03 वह दस्तावेज तैयार करके ट्रक वालों देती थी । टीम नं0 04 इन दस्ता्वेजों के आधार पर ट्रक बरियर से पास हो जाते तो वह बरियर की दूसरी तरफ इन ट्रक ड्रायवरों से पैसा वसूलती थी । उक्तध सारी गतिविधियों को संचालित करने हेतु इस गिरोह ने बेरियर के डाकु नामक व्हाबटसेप ग्रुप बनाया । इस प्रकार गैंग के सदस्यों द्वारा टीम बनाकर काम को अंजाम दिया जाता था ।
*गिरफ्तार आरोपी* ।
1. सद्दाम अंसारी पिता खालीद अंसारी जाति मुसलमान उम्र 28 सा निवासी मोतीबाग सेंधवा
2. वसीम पिता निजाम भुट्टो जाति मुसलमान उम्र 33 साल निवासी बालसमुद
3.अजय पिता जगन्नाथ राठौड उम्र 30 साल निवासी झण्डा चौक ओझर ,
4. मो. हुसैन पिता कासम जाति मुसलमान उम्र 38 साल नि. औझर
5.फारुख पिता शाबीर बेग जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी मेकेनिक नगर सेंधवा
6. सतीश पिता दिनेश अलावा जाति भीलाला उम्र 28 साल निवासी ओझर
7.कामता प्रसाद पिता नत्थू साहू उम्र 42 साल निवासी बालसमुद
8. जगदीश पिता महादेव पटेल जाति कुरमी उम्र 38 साल निवासी निमवार्क कालोनी सेंधवा
9. लखन पिता प्रकाश राणे उम्र 32 साल नि. पटेल नगर सेंधवा
*विशेष भुमिकाः-*
एस.डी.ओ.पी. श्री कमलसिंह चौहान अनुभाग सेंधवा,एस.डी.ओ.पी. श्री कुंदनसिंह मण्डलोई अनुभाग बड़वानी, थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरी. अनोखसिंह सिंधिया, थाना प्रभारी नागलवाड़ी निरी. सोनल सिसोदिया, उनि. रितेश खत्री साइबर प्रभारी, सउनि. माधव पाटीदार चौकी प्रभारी बालसमुद सउनि. अनिल दासोंधी थाना नागलवाड़ी , प्र0 आरक्षक योगेश साइबर सेल, आर0 विशाल दसौधी साइबर सेल, आर0 अर्जुन नरगावे सायबर सेल, अरूण मुजाल्दे, सायबर सेल, प्रधान आरक्षक गोरेलाल चौकी बालसमुद, आरक्षक रोहित मारन,आरक्षक विपुल चौकीबालसुमद,आरक्षक महेन्द्र थानानागलवाड़ी।