जयंती पर माँ बगलामुखी मन्दिर में हुआ भंडारा आयोजन

सेंधवा।
शहर से सात किमी दूर एबी रोड पर ग्राम खड़किया स्थित पीतांबराधाम में मां बगलामुखी माता मंदिर में शुक्रवार को माँ बगलामुखी जयंती पर भंडारा आयोजन किया। सुबह पूजन अर्चन के बाद हवन आयोजन किया गया। पूर्णाहुति पर दोपहर में भंडारा आयोजन हुआ। बता दे यहां माता की प्रतिमा दतिया के प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में स्थापित माता की प्रतिमूर्ति रूप में है। मारीशस में रह रहे आचार्य नागेंद्र शर्मा जी द्वारा करीब 20 वर्ष पूर्व माता की स्थापना करवाई गई थी।

फोटो
1 माँ बगलामुखी की मनोहारी प्रतिमा

2 भंडारा प्रसादी ग्रहण करते श्रद्धालु