थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा अवैध सट्टा लिखने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर 15 व्यक्तियो को अवैध सट्टा लिखते पकडा एवं 2350 रुपये जप्त किये
1. अप.क्र. 153/23 धारा 4(क) सट्टा एक्ट
2. अप.क्र. 154/23 धारा 4(क) सट्टा एक्ट
3. अप.क्र. 155/23 धारा 4(क) सट्टा एक्ट
4. अप.क्र. 156/23 धारा 4(क) सट्टा एक्ट
नाम आरोपी –
1. गोपाल पिता शांताराम चिते जाति नाई उम्र 31 साल निवासी गली नं 03 अभिनव कालोनी सेंधवा
2. विनोद पिता शिवनाथ सोनी जाति पिछड़ा वर्ग उम्र 40 साल निवासी निम्बार्क कालोनी सेंधवा
3. अनिल पिता मांगीलाल मुजाल्दा जाति भील उम्र 36 साल निवासी गवली मोहल्ला ईरानी कालोनी सेंधवा
4. रविन्द्र पिता वेंकेट सुर्यवंशी जाति सुतार उम्र 40 साल निवासी गली नं 01 शास्त्री कालोनी सेंधवा
5. भगवान पिता अन्ना कोली जाति हरीजन उम्र 63 साल निवासी नालेपार सेंधवा
6. रवि पिता सुरेश बाबर जाति नाथजोगी उम्र 34 साल निवासी दावलबेड़ी सेंधवा
7. लखन पिता घनश्याम जोशी जाति ब्राहम्मण उम्र 27 साल निवासी दावलबेड़ी सेंधवा
8. सुरेश पिता वामन कुसुम्बे जाति भोई उम्र 50 साल निवासी नालेपार सेंधवा
9. गणेश पिता शांतीलाल राठौड़ जाति तेली उम्र 23 साल निवासी नालेपार रामकटोरा सेंधवा
10. मनोज पिता कन्हैयालाल काले जाति सिलावट हरिजन उम्र 35 साल निवासी नालेपार रामकटोरा सेंधवा
11. नागेश पिता दामोदर सोनी उम्र 56 साल निवासी रामकटोरा नालेपार सेंधवा
12. बिहारी पिता रामेश्वर शर्मा उम्र 40 साल निवासी छिराचोक सेंधवा
13. ईलियास पिता सुलेमान खत्री उम्र 55 साल निवासी खलवाडी मोहल्ला सेंधवा
14. सुरेश पिता सोनु पाटील उम्र 51 साल निवासी गली नम्बर 05 सुदामा कालोनी सेंधवा
15.रविन्द्र उर्फ रवि पिता सुखलाल खैरनार उम्र 48 साल निवासी जयहींद चौक सेंधवा
जप्त मश्रुका – सट्टा अंक लिखी डायरी, लिड पेन, कार्बन टुकडे एवं नगदी 2350 रुपये
विवरण
पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अवैध सट्टा, जुआ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद
के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर.डी.प्रजापति एवं एसडीओपी महोदय श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक राजेश यादव द्वारा चार अलग – अलग पुलिस टीम तैयार कर कस्बा सेंधवा में अवैध जुआ सट्टा की पतारसी एवं उन पर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया । जो पहली टीम राजकमल होटल के पास पहुंची जहा से मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि सुलभ काम्प्लेक्स नया बस स्टेण्ड के पास कुछ व्यक्ति अवैध रुप से अवैध सट्टा लिख रहे है, सुचना पर टीम द्वारा नया बस स्टेण्ड सुलभ काम्पलेक्स के पास दबिश दी जहां चार व्यक्तियो को सट्टा लगाते हुए पकडा एवं नाम पता पुछने पर अपना नाम गोपाल पिता शांताराम चिते जाति नाई उम्र 31 साल निवासी गली नं 03 अभिनव कालोनी सेंधवा, विनोद पिता शिवनाथ सोनी जाति पीछड़ा वर्ग उम्र 40 साल निवासी निम्बार्क कालोनी सेंधवा, अनिल पिता मांगीलाल मुजाल्दा जाति भील उम्र 36 साल निवासी गवली मोहल्ला ईरानी कालोनी सेंधवा, रविन्द्र पिता वेंकेट सुर्यवंशी जाति सुतार उम्र 40 साल निवासी गली नं 01 शास्त्री कालोनी सेंधवा के होना बताया जिनके कब्जे से सट्टा अंक लिखी डायरीया, लीड़ पेन, कार्बन का टुकडा सहित 460 रुपये जप्त किये गये इसी प्रकार दुसरी टीम आनन्दम अस्पताल के पास पहुंची जहां मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि टेगोर बैडी बड़ के पास कुछ व्यक्ति अवैध रुप से सट्टा लिख रहे हैं, सुचना पर तत्काल टीम द्वारा रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां पर चार व्यक्ति अवैध रुप से सट्टा लगाते मिले जिनके नाम पता पुछने पर अपने अपने नाम भगवान पिता अन्ना कोली जाति हरीजन उम्र 63 साल निवासी नालेपार सेंधवा , रवि पिता सुरेश बाबर जाति नाथजोगी उम्र 34 साल निवासी दावलबेड़ी सेंधवा , लखन पिता घनश्याम जोशी जाति ब्राहम्मण उम्र 27 साल निवासी दावलबेड़ी सेंधवा, सुरेश पिता वामन कुसुम्बे जाति भोई उम्र 50 साल निवासी नालेपार सेंधवा के होना बताया जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से सट्टा अंक लिखी डायरिया एवं 230 रुपये नगदी मिलने पर जप्त किये गये इसी प्रकार तीसरी टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर सुलभ काम्प्लेक्स रामकटोरा नाले पार से गणेश पिता शांतीलाल राठौड़ जाति तेली उम्र 23 साल निवासी नालेपार रामकटोरा सेंधवा , मनोज पिता कन्हैयालाल काले जाति सीलावट हरिजन उम्र 35 साल निवासी नालेपार रामकटोरा सेंधवा , नागेश पिता दामोदर सोनी उम्र 56 साल निवासी रामकटोरा नालेपार सेंधवा को सट्टा लिखते पकडा एवं सट्टा लिखने की सामग्री सहित 300 रुपये नगदी जप्त किये तथा चौथी टीम द्वारा नगर पालिक काम्पलेक्स रामकटोरा में नाम बिहारी पिता रामेश्वर शर्मा उम्र 40 साल निवासी छिराचोक सेंधवा , ईलियास पिता सुलेमान खत्री उम्र 55 साल निवासी खलवाडी मोहल्ला सेंधवा , सुरेश पिता सोनु पाटील उम्र 51 साल निवासी गली नम्बर 05 सुदामा कालोनी सेंधवा व रविन्द्र उर्फ रवि पिता सुखलाल खैरनार उम्र 48 साल निवासी जयहींद चौक सेंधवा को सट्टा लिखते पकडकर आरोपियो से सट्टा लिखने की सामग्री सहित 1160/- रुपये जप्त किये ।
सट्टा लिखने वाले सभी आरोपी थाना सेंधवा शहर के आदतन अपराधी होकर लगातार कार्यवाही करने पर भी सट्टा लिखने जैसी अवैध गतिविधिया संचालित करने पर सभी आरोपियो को धारा 151 द.प्र.स. में गिरफ्तार माननीय एसडीएम न्यायालय पेश किया गया ।
कस्बा सेंधवा में अवैध जुआ सट्टा जैसी अवैध गतिविधियो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, जो आगे भी निरंतर जारी रहेगी ।
पुलिस टीम में शामिल – निरीक्षक राजेश यादव ,उप निरी. छगनसिंह चौहान सउनि संजय पाटीदार, सउनि दिलीप मुवेल, सउनि कमलेश सावनेर, प्र.आर. 58 सुनिल महाजन, प्र.आर. 699 उमाशंकर, आर. 555 श्यामगुण, आर 585 प्रकाश, आर 587 मुकेश, आर. 591 नीरज डांगरे,आर. 639 विनोद पाटीदार, आर. 590 आकाश एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष भुमिका रही है ।
जानकारी प्रदाता-कमलसिंह चौहान
एसडीओपी सेंधवा
जिला बड़वानी