राजपुर एसडीएम को हटाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान निवाली में पेसा एक्ट के तहत समन्वयकों और अन्य युवाओं से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि पेसा एक्‍ट जनजातीय समाज को और अधिक अधिकार संपन्न बनाता है। इस एक्ट को गाँव-गाँव और जन-जन तक ले जाने के लिए युवा ठोस प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने पेसा एक्ट में इन्दौर संभाग में किये गये कार्यों पर संतोष जताया और संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा और पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार गुप्ता की सराहना भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिकायतों के आधार पर राजपुर एसडीएम को हटाने के निर्देश भी दिए।

समाचार जनसंपर्क विभाग बड़वानी द्वारा प्रदत्त