कक्षा 5 एवं 8 वी परीक्षा के निरस्त किये गये प्रश्न पत्रों को लेकर जारी किये आदेश

कक्षा 5 एवं 8 वी बोर्ड पेटर्न पर आयोजित होने वाली परीक्षा के निरस्त किये गये प्रश्न पत्रों को लेकर राज्यं शिक्षा केन्द्र भोपाल जारी किये आदेश
बड़वानी 12 अप्रैल 2023/कक्षा 5 एवं 8 वी बोर्ड पेटर्न पर आयोजित होने वाली परीक्षा के निरस्त किये गये प्रश्न पत्रों को लेकर राज्यं शिक्षा केन्द्र भोपाल ने नया आदेश जारी किया है । संचालक श्री धनराजू एस के हस्ताक्षरित आदेशानुसार कक्षा 5 एवं 8 वी गणित विषय की सभी माध्यम की परीक्षा अब 15 अप्रैल शनिवार को दोपहर 02 से 4.30 बजे तक जिले के सभी 268 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 17 अप्रैल सोमवार को दोपहर 02 से 4.30 बजे तक कक्षा 8 वी की सभी माध्यम के तृतीय भाषा संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित की जावेगी । राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा मंगलवार 11 अप्रैल को वी सी आयोजित कर उक्त के संबंध में निर्देश दिये गये थे ।
वर्तमान में देश में कोविड के बढते केसो को देखते हुऐे केन्द्रो पर केन्द्राध्यक्षो को सेनेटाइजर एवं बढती गर्मी को देखते हुऐ शीतल जल एवं ग्लूेकोजइलेक्ट्राल की व्यरवस्था करनी होगी ।
जिला परियोजना समन्वतयक श्री सौरभसिंह राठौर के अनुसार प्रश्नपत्र, राज्या शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार परीक्षा के 01 दिन पूर्व विकासखण्ड मुख्यालय पर उपलब्ध कराये जावेगे, जहा से परीक्षा के दिन प्रश्न पत्र जनशिक्षा केन्द्रो पर पहुचाये जायेगे । जनशिक्षा केन्द्रो से प्रश्नपत्र परीक्षा प्रारम्भ होने के आधा घ्ंाटे पूर्व परीक्षा केन्दोु पर पहुंचाये जायेंगे । समस्त परीक्षार्थियो को परीक्षा की सूचना देने हेतु जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा समस्त बीईओ, बीआरसीसी एवं जनशिक्षको एवं परीक्षा केन्द्राध्यक्षो को निर्देश दिये गये है ।